CM योगी की बड़ी घोषणा: यूपी पुलिस करेगा 1 लाख युवाओं की भर्ती, 20% पद महिलाओं के लिए होंगे आरक्षित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एक लाख नौकरियां देने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने कानपुर के एक कार्यक्रम में कहा कि दो सालों के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरी नौजवानों को दी जाएंगी। जिनमें 20 फीसदी महिलाओं को भर्ती किया जाएगा।

सीएम योगी ने की 1 लाख नौकरियों की घोषणा

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1829068029776540131

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते गुरुवार को 1,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति-पत्र, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उद्यमियों को ऋण एवं लगभग 8,000 युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में पहुंच थे। इस मौके पर उन्होंने विकास के लिए 745 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासपरक परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया था। इसी मौके पर सीएम योगी ने दो साल में 1 लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा की।

'किसी को भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे '

बीते 17 अगस्त को अंबेडकर नगर में एक जनसभा में सीएम योगी ने कहा था कि रक्षाबंधन पर्व के बाद यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों की भर्ती एक साथ होगी। सीएम योगी ने कहा था कि

"7 साल पहले उत्तर प्रदेश को भारत का 'डार्क स्पॉट' माना जाता था।  ऐसा कहा जाता था कि यूपी भारत के विकास में बाधक है और आज यूपी एक ब्राइट स्पॉट बन गया है और सबसे आगे है। भारत के विकास में योगदान देने में यहां दंगे और अराजकता थी, माफिया हावी थे, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे, आज यूपी निवेश के लिए एक ड्रीम डेस्टिनेशन है। हम किसी को भी भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे।"

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पर है पैनी नजर!

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त की तारीखें तय हुई हैं। जिसमें टोटल 60,244 खाली पदों के लिए परीक्षा हो रही है। इसके लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आपको बता दें, पिछले तीन दिन (23, 24 और 25 अगस्त) की भर्ती परीक्षा में 29 FIR दर्ज की गई हैं और 3 सिपाही समेत 40 अभ्यर्थी व सॉल्वर गिरफ्तार हुए हैं।

By Super Admin | August 30, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1