गाजियाबाद: हरिद्वार से पदयात्रा शुरू करके गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर जा रहे यति सन्यासियों को गाजियाबाद में UP बॉर्डर पर मंगलवार दोपहर में रोक दिया गया है। रोकने के विरोध में यति सन्यासियों का समूह सड़क पर ही धरना देने बैढ़ गया। धरने स्थल पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली राज्य की पुलिस मौके पर मौजूद है।
जेड प्लस सुरक्षा के लिये शुरू की पदयात्रा:
आपको बता दें कि गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर है। इसके पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज हैं। वे श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर भी हैं। यति सन्यासी जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग को लेकर 25 दिसम्बर को हर की पौड़ी हरिद्वार से पदयात्रा शुरू की थी। ये यात्रा सोमवार को गाजियाबाद पहुंची। मंगलवार सुबह सन्यासी गृह मंत्री अमित शाह के आवास के लिए प्रस्थान किया लेकिन यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने इस यात्रा को रोक दिया है। दोनों राज्यों का पुलिस बल यति संन्यासियों को समझाने में जुटा हुआ है।
यति महराज को मिलती रहती हैं धमकियां:
छोटे नरसिंहानंद गिरि ने बताया कि हमारे गुरुजी महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज के सिर पर तमाम इस्लामिक देशों की तरफ से इनाम रखा हुआ है। आगे कहा कि 57 देशों के जिहादी उन्हें मारना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि महामंडलेश्वर की जान को खतरा है। हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दे।
लाखों हिन्दू अपने प्राण न्यौछावर के लिए हैं तैयार:
पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे यति रामस्वरूपानंद महाराज ने कहा कि केंद्र सरकार हमारे गुरु को अनाथ ना समझे। लाखो हिन्दू युवा उनके लिये अपने प्राण न्यौछावर करने के लिये तैयार हैं। हम सभी यति सन्यासी अपने गुरु के सम्मान के लिये मर मिट सकते हैं। केंद्र सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा ना ले।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024