रोहित के 'तपस्वी' की आक्रामक बल्लेबाजी, 9 चौके और 5 छक्के लगाकर उड़ाए फिरंगियों के होश

क्रिकेट मैच हो और चौके, छक्कों की बात ना हो ऐसा हो सकता है भला। वहीं अगर मैदान पर भारतीय टीम उतरी हो तो समझो धो डाला। जी हां हम बात कर रहे हैं राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज की। राजकोट में चल रही टेस्ट सीरीज में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का एक नया रूप ही देखने को मिल रहा है जहां विशाखापत्तनम में दोहरा शतक जड़ने वाले यशस्वी ने राजकोट में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 122 गेंदों में शतक ठोंक दिया। इस दौरान 9 चौके और 5 छक्के भी उड़ाए। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा जब पारी का आगाज करने उतरे तो उस समय पहली पारी के आधार पर भारत के पास 126 रनों की बढ़त थी। जबकि इंग्लैंड ने भारत के 445 रनों के जवाब में 319 रनों पर आउट हो गया था।

DRS ने दिया यशस्वी को जीवनदान


यशस्वी जायसवाल की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही। वह पिच पर पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा उन्होंने लय पकड़ ली। 9वें ओवर में उनके खिलाफ टॉम हार्टले की गेंद पर LBW की जोरदार अपील हुई लेकिन इंग्लैंड ने DRS ले लिया, जिससे वह बच गए। इसके बाद पहला चौका जो रूट को लगाया तो टॉम हार्टले का हिसाब बराबर किया और 80 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की।

700 विकेट लेने वाले जेम्स के उड़ाए छक्के


युवा बल्लेबाज ने असल आक्रामक रुख 27वें ओवर में दिखाया। यशस्वी ने करीब 700 विकेट लेने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पहले छक्का, फिर दो लगातार चौके उड़ाते हुए हाथ खोले। 28वें ओवर में टॉम हार्टले की गेंद पर दो छक्के जड़कर शतक के करीब पहुंच गए। इसके बाद जो रूट को चौका-छक्के और रेहान को भी एक छक्का लगाया।

वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी


यशस्वी ने 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क वुड को चौका लगाते हुए हाफ सेंचुरी पूरी की। कवर पॉइंट पर इस चौके के साथ ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और संजय मांजरेकर के सबसे तेज 3 टेस्ट शतक बनाने का भारतीय रिकॉर्ड बराबर किया। वीरेंद्र सहवाग और संजय मांजरेकर ने 13 टेस्ट पारियों में 3 टेस्ट शतक ठोके थे। हालांकि सहवाग का इस दौरान औसत 53.31 का था, जबकि यशस्वी का औसत 62.25 का है।

By Super Admin | February 17, 2024 | 0 Comments

कानपुर टेस्ट में जीत के बाद बुमराह फिर बने टेबल टॉपर, विराट की हुई टॉप-10 में वापसी, यशस्वी का दम देख सभी हैरान!

कानपुर टेस्ट में जीत के बाद जहां आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया को काफी फायदा हुआ, तो दूसरी तरफ जब अपडेट के बाद प्लेयर्स रैकिंग सामने आई, तो सभी के चेहरों पर एक बार फिर से मुस्कान देखने को मिली। भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी जसप्रीत बुमराह और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा मिला।

कानपुर टेस्ट में लिए 7 विकेट

कानपुर टेस्ट में बुमराह ने कुल सात विकेट हासिल किए, जबकि अश्विन को 5 विकेट मिले। वहीं, बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज चार स्थान के फायदे के साथ 18वें पर पहुंच गए जबकि अनुभवी स्पिनर शाकिब अल हसन 28वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्हें पांच स्थानों का फायदा हुआ है।

बुमराह बने टेबल टॉपर

https://twitter.com/ICC/status/1841388748350582965

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 11 विकेट अपने नाम किए थे। जिससे उन्हें आईसीसी टेस्ट रैकिंग में काफी फायदा मिला। एक स्टेप से छलांग लगाकर तेज गेंदबाज अब 870 प्वॉइंट्स के साथ टेबल टॉपर बन गए हैं। वहीं प्लेयर ऑफ सीरीज रहने वाले रविचंद्रन अश्विन दूसरे पायदान पर है, उनके खाते में 869 अंक हैं।

पहले भी कर चुके हैं ये कारनामा

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले भी ये कारनामा कर चुके हैं। इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद तेज गेंदबाज ने पहला स्थान हासिल किया था। तब उन्हें तीन स्थानों का फायदा हुआ था। वो शीर्ष टेस्ट गेंदबाज बनने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए थे। उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव टेस्ट गेंदबाजों में सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज थे। वह दिसंबर, 1979 से फरवरी, 1980 के बीच दूसरे स्थान पर रहे थे।

जायसवाल को मिला तीसरा स्थान

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 22 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दो स्थानों का फायदा मिला है। वो तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अब उनके खाते में 792 अंक हो गए। चार पारियों में उन्होंने 47.25 के औसत से 189 रन बनाए। जिसमें तीन हाफ-सेंचुरी भी शामिल हैं। बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर जो रूट का कब्जा है जबकि दूसरे स्थान पर केन विलियमसन बने हुए हैं।

विराट की हुई टॉप-10 में वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में 17 रन पर आउट होने के बाद कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गए थे। कानपुर टेस्ट में वापसी करते हुए उन्होंने 47 और नाबाद 29 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिससे उन्हें छह स्थानों का फायदा हुआ है और उन्हें 724 अंक मिल गए हैं। साथ ऋषभ पंत तीन स्थान के नुकसान के साथ नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

By Super Admin | October 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1