नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, समाधान का दिया भरोसा

Noida: नोएडा प्राधिकरण कार्यपालक अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को याकूबपुर के सामुदायिक केन्द्र में किसानों से मिलकर उनकी 50% आबादी भूखण्ड, आबादी विनियमितीकरण एवं अतिक्रमण आदि समस्याओं को सुना. इसके साथ ही संबंधित स्थलों का भ्रमण भी किया गया।

कई मामलों का मौके पर किया निस्तारण
ग्राम याकूबपुर के सामुदायिक केन्द्र पर अधिकारियों ने 100-150 किसानों की उपस्थिति में समस्याओं को सुना गया. किसानों द्वारा उठाई गई समस्याओं में से कई का निस्तारण मौके पर ही किया गया. वहीं, अन्य किसानों की समस्याओं का समयबद्ध रूप से निस्तारण किये जाने के लिए निर्देशित किया गया. किसानों की सभी समस्याओं की रजिस्टर में एन्ट्री भी की गई.

गांव का भ्रमण कर जाना हाल
इसके बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अधिकारियों के साथ ग्राम-याकूबपुर में भ्रमण किया गया. किसानों की आबादी विनियमितीकरण संबंधित समस्याओं को देखा। इसके साथ ही मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों से बातचीत की. इस दौरान ग्राम- याकूबपुर में चार स्थलों के अभिलेख यथा-सैटेलाईट इमेज, परिसम्पत्ति प्रपत्र कब्जा पत्र एवं मौके की वस्तुस्थिति का भी जायजा लिया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आबादी निस्तारण हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को मौके पर निर्देशित किया. उन्होंने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि आबादी निस्तारण हेतु नोएडा प्राधिकरण द्वारा सकारात्मक कदम उठाये जायेंगे। ग्रामवासियों द्वारा ग्राम की साफ-सफाई संबधी की गई मांग को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

By Super Admin | August 30, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
1