युवराज के 'लाडले' पर आई IPL से पहले बड़ी मुसीबत, मॉडल के चक्कर में पुलिस ने भेजा समन

20 फरवरी को मॉडल तान‍िया सिंह ने देर रात अपने घर पर सुसाइड कर लिया। 28 साल की तान‍िया लगभग दो साल से फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग की पढ़ाई कर रही थी। इंस्टाग्राम पर उनके 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे। उनके इंस्टाग्राम बायो में लिखा है कि वो एक डिस्क जॉकी, मेकअप आर्टिस्ट और मॉडल हैं। मॉडल के सुसाइड करने के बाद ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान तानिया का फोन चेक किया गया। तानिया के फोन से आखिरी कॉल अभिषेक शर्मा को की गई है। जिसके बाद IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के ल‍िए खेलने वाला प्लेयर पुल‍िस की जांच के रडार में आ गया है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भेजा है।

पुलिस जांच में अभिषेक का नाम आया सामने

आपको बता दें कि पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि अभ‍िषेक तान‍िया सिंह के संपर्क में थे लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही थी। लेकिन पुलिस ने पूछताछ के लिए अभिषेक को इसल‍िए बुलाया,  क्योंकि वो उनके दोस्त थे।

अभिषेक शर्मा का IPL करियर
बात करें अभिषेक शर्मा के IPL करियर की। तो अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेलते हैं। वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल में 47 मैचों में 137.38 की स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं। उनका हाई स्कोर 75 रन है। आईपीएल में अब तक उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं और 9 विकेट हासिल किए हैं।

By Super Admin | February 21, 2024 | 0 Comments

IPL के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में हुई 'सिक्सर किंग' की एंट्री, मिली ये जिम्मेदारी

T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का जल्द ऐलान किया जा सकता है। तो वहीं टीम इंडिया स्क्वाड के ऐलान से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल इस बार के T20 वर्ल्ड कप 2024 में आईसीसी ने एक बड़ा फैसला किया है। आईसीसी ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को टी-20 विश्व कप 2024 में अहम भूमिका सौंपी है। युवराज सिंह, क्रिस गेल और ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट के साथ आगामी टी20 विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। युवराज न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान मैच सहित संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्यक्रम का प्रचार करेंगे। युवराज 1 जून से शुरू होने वाले 10 टीमों के टूर्नामेंट से पहले सभी प्रचार कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

इस संस्करण का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक- युवराज
ICC के हवाले से युवराज ने कहा- मेरी कुछ सबसे प्यारी क्रिकेट यादें टी 20 विश्व कप में खेलने से जुड़ी हैं, जिसमें एक ओवर में छह छक्के लगाना भी शामिल है। इसलिए इस संस्करण का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है, जो अब तक का सबसे बड़ा होने वाला है। वेस्टइंडीज क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है, जहां प्रशंसक एक ऐसा माहौल बनाते हैं जो दुनिया के उस हिस्से के लिए पूरी तरह से अनूठा है। अमेरिका में भी क्रिकेट का विस्तार हो रहा है और मैं टी 20 विश्व कप के माध्यम से उस विकास का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।

भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में
स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2016 तक सभी टी-20 विश्व कप खेले। हालांकि, भारत 2007 के बाद से कोई भी विश्व कप जीतने में सफल नहीं रहा है। वह क्रिस गेल और उसेन बोल्ट के साथ पहले राजदूत के रूप में शामिल हो गए हैं, जो अब तक के सबसे बड़े टी20 विश्व कप के रोमांच को और बढ़ाएंगे। भारत को पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा के साथ रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह बड़ा मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा।

By Super Admin | April 26, 2024 | 0 Comments

हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना के खिलाफ FIR, हरभजन ने मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला?

'वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स' के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों ने जश्न मनाया। इसी दौरान युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट की। जिसमें वो ‘तौबा-तौबा’ गाने पर जीत के बाद रील बना रहे हैं। लेकिन इस रील में जो एक्शन पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने किया है, उसपर विवाद हो गया है, जिसके बाद दिव्यांग लोगों का मजाक उड़ाने को लेकर युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और गुरकीरत मान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

‘क्रिकेटर्स ने उडाया दिव्यांगों का मजाक’

नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (NCPEDP) के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने नई दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने खिलाड़ियों के खिलाफ भारत के 10 करोड़ से अधिक दिव्यांग लोगों का अपमान करने और उनका मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए ये शिकायत की है। आपको बता दें, वीडियो के वायरल होने के बाद पैरा शटलर मानसी जोशी ने भी क्रिकेटरों की आलोचना की थी।

अरमान ने कहा है कि हरभजन सिंह एक जिम्मेदार सांसद होने के बावजूद ऐसा काम कर रहे हैं, जिसके चलते मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आगे कहा, "हरभजन सिंह सांसद हैं और उन्हें दिव्यांगों के लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए, लेकिन वे किस तरह का वीडियो बना रहे हैं? भारत में दिव्यांगों के बारे में जागरूकता की बहुत कमी है। आप झूठ फैला रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं। इसीलिए मैंने शिकायत दर्ज कराई है।"

https://twitter.com/armanaly/status/1812844123986051089

अरमान अली ने अपनी शिकायत में कहा, 'ये वीडियो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 का खुला उल्लंघन है, जो प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है। यह दिव्यांगों के अधिकार अधिनियम, 2016 की धारा 92 का भी उल्लंघन करता है, और निपुण मल्होत्रा बनाम सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (2004 एससीसी ऑनलाइन एससी 1639) के मामले में तय किए गए उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन करता है।'

हरभजन सिंह ने मांगी माफी

https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1812835301955432610

इस मामले को तूल पकड़ता देख हरभजन सिंह ने एक्स पर माफी मांगी है। हरभजन सिंह ने X पर स्टेटमेंट देते हुए लिखा, "मैंने इंग्लैंड में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी जीतने के बाद एक वीडियो शेयर किया था। जिन भी लोगों को उससे आपत्ति है, मैं उन सबको बता देना चाहता हूं कि हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। हम हर एक व्यक्ति और पूरे समाज का आदर करते हैं। मैंने जो वीडियो शेयर किया था, वह केवल 15 दिन क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर की हालत जाहिर करने के लिए था। हमारा शरीर बहुत दर्द कर रहा था, हम किसी का अपमान नहीं करना चाहते थे। फिर भी आप लोग सोचते हैं कि हम गलत हैं तो मैं सबसे माफी मांगता हूं। कृपया इस मामले को यहीं खत्म करें और अपने जीवन में आगे बढ़ें। सभी खुश रहें और स्वस्थ रहे मेरी तरफ से सबको प्यार।"

By Super Admin | July 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1