ग्रेटर नोएडा: ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक बेहतरीन वाहन देखने को मिल रहे हैं। एडवांस तकनीक और फीचर्स से लैस कुछ कॉन्सेप्ट भी मंच पर उतारे गये हैं। पुणे स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप VAYVE MOBILITY ने इस बार मोटर शो में अपनी नई सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार VAYVE EVA के प्रोटो टाइप को पेश किया है। स्टार्ट अप का दावा है कि ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है। इस कार को शहरी क्षेत्र को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जो छोटी यात्रा के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकती है।
बेहद ही आकर्षक वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार में दो दरवाजे दिए गये हैं। वहीं ड्राइविंग सीट के बगल में दरवाजे के अंदर एक ट्रे दिया गया है, जिस लैपटॉप जैसा सामान रखा जा सकता है। कार की साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3060mm उंचाई 1590mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। अगर ब्रेक की बात करें तो आगे की पहियों में डिस ब्रेक और पिछले के पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
vayve EVA के स्पेशिफिकेशन
इस इलेक्ट्रिक कार में 14kwh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो 12 kwh और 40nm का टार्क जनरेट करता है।
कार पर खर्च
कंपनी का दावा है कि कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का रेंज देती है। जबकि जो सोलर पैनल दिया गया है, उसे कार के सनरूफ के जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कार पूरी तरह से सोलर एनर्जी पर नहीं चलती है बल्कि इसमें दिया गया सोलर पैनल विकल्प के रूप में काम करता है। जो कार को अतरिक्त 10 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद इसकी रनिंग कास्ट महज 80 पैसे प्रतिकिलोमीटर पड़ती है। इसके अलावा ये कार 5 सेकेंड में 40 किमी. की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
नोएडा: टैक्स चोरी की सूचना के बाद इनकम टैक्स विभाग एक्शन में है। देश भर में कई जगहों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है। नोएडा के सेक्टर-93 और 128 में भी आईटी की टीम ने छापा मारा। यहां पर अमरावती ग्रुप, पिटेल बिल्डर और चतुर्वेदी ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा जा रहा है। जहां से करोड़ों रुपये बरामद होने की सूचना है।
इन ठिकानों पर मारे जा रहे छापे
जांच के केंद्र में अमरावती ग्रुप, पिनटेल बिल्डर और चतुर्वेदी ग्रुप हैं। इसके अलावा एक्सेला ग्रुप के ठिकाने भी इनमें शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली, गुरुग्राम के अलावा नोएडा के तीन लोकेशन पर जांच की कार्रवाई जारी है। ये कार्रवाई आयकर विभाग के लखनऊ इन्वेटिगेशन यूनिट की अगुवाई में की जा रही है।
हापुड़: उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। गंगा एक्सप्रेस-वे के शुरुआती बिन्दु बिजौली गांव से मंत्री नंदी ने निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान मंत्री ने वर्कर्स का काम देख उन्हें प्रोत्हासित भी किया। साथ ही दिसंबर 2024 तक हर हाल में एक्सप्रेस-वे का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
बेस कैंप में कार्य की प्रगति को देखा
निरीक्षण के बाद मंत्री नंदी ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर यात्रा की। जिसके बाद मंत्री निर्माण कार्य कर रही कंपनी के बेस कैंप पहुंचे और कार्य की प्रगति को देखा।
मजदूरों का बढ़ाया हौसला
एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कंपनी के बेस कैंप पर मंत्री नंदी ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। जहां उन्होंने दिसंबर 2024 से पहले काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री नंदी ने एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रहे कर्मचारियों और मजदूरों के कार्य की भी प्रसंशा की।
ग्रेटर नोएडा: बीटा टू थाना पुलिस ने एक कार से 35 लाख रुपए के कैश बरामद किए हैं। बताया जा रहा है चुहडपुर अंडरपास के पास एक कार सवार दंपत्ति की कार को रोककर जब चेक किया गया तो उसमें से 35 लाख रुपए कैश बरामद हुए।
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक जांच में पुलिस को कार से कैश मिलने की जानकारी आयकर विभाग की टीम को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने दंपत्ति से कैश के बारे में कुछ जरुरी सवाल किये, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कैश को जब्त कर लिया गया।
नोएडा के होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना है। फेस-2 थाना क्षेत्र के होजरी कॉम्प्लेक्स में प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में आग देर रात में लगी। आग की लपक इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया और लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही एक्शन में दमकल विभाग
बताया जा रहा है होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित फैक्ट्री में प्लास्टिक मोलडिंग का काम चलता है। फैक्ट्री में प्लास्टिक होने के चलते आग ने पूरे एरिया को चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद पहले फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और फिर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग
हालांकि अभी तक फैक्ट्री में आग लगने का कारण साफ नहीं हैं, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अभी आग लगने के कारण की जांच चल रही है।
Sharing my message on International Day of Yoga. https://t.co/4tGLQ7Jolo
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
यूपी में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योगी सरकार नए-नए कार्यक्रम की शुरुआत करती रहती है। इसी कड़ी में नोएडा में महिलाओं सशक्त बनाने के लिए नए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शक्ति दीदी बैच कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
427 महिला कर्मियों की तैनाती
इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को शक्ति दीदी का बैच लगाकर इस अभियान से जोड़ा गया है। जो अपने क्षेत्र में हो रही महिलाओं की समस्याओं को बीट कर्मचारियों तक पहुंचाएंगी। अलग-अलग क्षेत्रों में इसके लिए 427 महिला बीट कर्मियों की भी तैनाती की गई है।
‘शक्ति दीदी बनेंगी मजबूत कड़ी’
कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-108 स्थित आयुक्त कार्यालय परिसर में बने ऑडिटोरियम में किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि शक्ति दीदी महिला बीट अधिकारी और महिलाओं के बीच मजबूत कड़ी साबित होंगी। साथ ही समाज की उन महिलाओं की आवाज बनेंगी, जो अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात नहीं कर पाती।
ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में तीन दिन तक चलने वाले 69वें इंडियन फैशन ज्वैलरी और इंडियन इंटरनेशनल गारमेंट का उद्घाटन हो गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने IIFG और IFJAS फेयर का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
दुनिया भर के एक्जीबिटर लेंगे हिस्सा
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में फैशन ट्रेड फेयर का आगाज pic.twitter.com/lCKMSJ01eG
— Now Noida (@NowNoida) June 26, 2023
तीन दिन तक चलने वाले एक्जिबिशन में दुनिया भर के फैशन और ज्वैलरी फैशन से जुड़े व्यापारी अपना स्टॉल इंडिया एक्सपो मार्ट में लगाएंगे। इस दौरान लगभग 150 एक्जीबिटर के पहुंचने के उम्मीद है। जो एक्जीबिशन के माध्यम से दुनिया भर में अपने उत्पाद को पहुंचाएंगे।
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में लग गये फैशन के स्टॉल pic.twitter.com/ZyaxAfp4yv
— Now Noida (@NowNoida) June 26, 2023
NOIDA: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई ऐसी सोसायटी है, जहां खरीददारों ने रकम तो अदा कर दी है लेकिन उनके फ्लैट की अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है। अब ऐसा नहीं है, जल्द ही ऐसे खरीददारों के फ्लैट की रजिस्ट्री होगी।
IRP की नियुक्ति
लॉजिक्स इंफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने सेक्टर-137 में लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी प्रोजेक्ट का निर्माण किया था। यहां करीब 1500 खरीददार अपने फ्लैट की रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं। परियोजना में IRP की नियुक्ति कर दी गई है। अब खरीददारों के रजिस्ट्री का रास्ता साफ होने की उम्मीद है। ऐसे में जिन खरीददारों की अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है, उन्हें अपना डिटेल IRP के पोर्टल पर अपलोड़ करना होगा।
अब तक 450 खरीदारों की रजिस्ट्री
लॉजिक्स काउंटी में कुल मिलाकर 2459 फ्लैट में से दो हजार फ्लैट में खरीददार रह रहे हैं। इनमें से करीब 450 फ्लैट की रजिस्ट्री हुई है। जबकि 1500 खरीददारों को अभी भी रजिस्ट्री करवानी है। इस प्रोजेक्ट में साल 2018 तक रजिस्ट्री हुई है।
ये बिल्डर भी हुए हैं दिवालिया
लॉजिक्स ब्लॉसम के अलावा करीब एक दर्जन से अधिक बिल्डर पहले ही दिवालिया हो चुके हैं। जिसमें सुपरटेक की इकोविलेज-1 सोसायटी भी शामिल है। इसके अलावा अजनारा के 7 प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।
NOIDA: हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा का डूब क्षेत्र डूबने के कगार पर है। यहां पर पिछले दो दिन से तेजी से पानी बढ़ा है। जिसके चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा का डूब क्षेत्र प्रभावित हुआ है। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों की सुरक्षा और प्रशासन से सहायता के संबंध में अधिकारियों से बातचीत की।
CP ने सुनी लोगों की समस्याएं
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र स्थित छिजारसी कॉलोनी, चोटपुर, बबीता विहार और बुद्धा विहार में हिंडन नदी के किनारे स्थित मकानों में रह लोगों से अपील कर उन्हें खाली कराया जा चुका है। बाढ़ प्रभावित लोगों के रुकने के लिए बारात घरों और स्कूलों में व्यवस्था की गई है। यहां पहुंचकर पुलिस कमिश्नर सीपी सिंह ने उनका हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही पुलिस कमिश्नर ने लोगों से धैर्य बरतने की अपील की।
अधिकारियों के दिए निर्देश
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो बाढ़ प्रभावित लोगों के भोजन और ठहरने की उचित व्यवस्था कराएं, जिससे किसी को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे जाने की बात पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों से कही। मीडिया से बात करते हुए सीपी ने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण में है और लोगों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास जारी है। इस मौके पर डीसीपी सेंट्रल जोन अनिल यादव, एडीसीपी डॉ राजीव दीक्षित, एसीपी रामकृष्ण तिवारी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
GREATER NOIDA: उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट (INDIA EXPO MART) के संयुक्त प्रयास से अगले महीने यानि 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इंडिया एक्सपो मार्ट की तरफ से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की पहली झलक रोड शो के जरिए दिखाई गई। इसमें कार्यक्रम में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उद्यमी शामिल हुए।
कार्यक्रम की दी गई जानकारी
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो चलेगा। इस रोड शो में उद्यमियों और व्यापारियों को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के बारे में पीपीटी के जरिए जानकारी दी गई। दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रत्येक वर्ष होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के व्यापारियों और उद्यमियों को बृहद स्तर पर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के मकसद से इस ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है। इस रोड शो में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी विशु राजा ने ट्रेड शो के बारे में जानकारी साझा की।
‘नोएडा-ग्रेनो को वैश्विक स्तर पर मिलेगी पहचान’
इंडिया एक्सपो मार्ट के सीईओ सुदीप सरकार ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में MSME, पर्यटन, स्वास्थ्य, कपड़ा, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, स्टार्ट-अप, खिलौना संघ और उत्तर प्रदेश के शिल्प क्लस्टर, हथकरघा आदि से जुड़े लोग शामिल होंगे। नोएडा एंट्रेप्रिन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि यूपी सरकार की इस पहल से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के उद्योगों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल सकेगी।
कई बड़े उद्यमी भी हुए शामिल
रोड शो के दौरान न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर से आदित्य घिल्डियाल और एनके गुप्ता, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, हायर अपलाएंसेज, मिंडा कॉर्पोरेशन, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार, नोएडा प्राधिकरण, इनवेस्ट यूपी, उद्योग बंधु के अधिकारी, व्यापार संघ और चैंबर्स के प्रतिनिधि, उद्यमी, निर्यातक और एक्सपो मार्ट के अधिकारी शामिल हुए।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024