Noida: जिला कुश्ती संघ गौतम बुद्ध नगर द्वारा सीनियर पुरूष/महिला वर्ग जिला कुश्ती चयन का आयोजन बबिता नागर कुश्ती एकेडमी सादुल्लापुर में किया गया। जिसमें सौहरखा कुश्ती अखाड़े के पुरुष वर्ग फ्री-स्टाइल में पहलवान अंकित यादव 86 किलोग्राम, पहलवान गोटी यादव 74 किलोग्राम का लखनऊ में होने वाली सीनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। इस मौके पर सौहरखा कुश्ती अखाड़े के NIS कोच इन्द्रजित पहलवान ने राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के लिए दोनों पहलवानो का चयन होने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024