आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर बीटा वन में एसीईओ श्री लक्ष्मी सिंह ने दौरा किया। उन्होंने सेक्टर बीटा वन में सभी पार्कों और सभी ब्लॉकों में जाकर साफ सफाई की व्यवस्था देखी। जहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था बहुत ही दयनीय थी, जिसको देखकर एसीईओ काफी नाराज हुई।
एसीईओ का निर्देश नहीं होगी सफाई, तो लगेगा जुर्माना
सेक्टर के निवासी श्री देवीशरण शर्मा जी ने बताया कि सेक्टर बीटा वन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सही से ना तो झाड़ू लगाई जा रही है ना गार्बेज उठाई जा रही है, अगर झाड़ू लगती है तो पत्तों की ढेरियां समय से नहीं उठाया जाता है। जगह-जगह मलबों के ढेर पड़े हुए हैं। इस समस्या को सुनकर एसीईओ मैडम ने सही समय से साफ सफाई करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए एवं भारी जुर्माना लगाने के लिए भी अवगत कराया।
लोग बोले कई बार अधिकारियों को बता चुके हैं समस्याएं
हरेंद्र भाटी ने बताया कि सेक्टर बीटा वन के पार्कों की बाउंड्री वॉल टूटी हुई है और पार्को के झुले टुटे हुए हुए है। साथ ही बीटा वन के पार्कों में हट बनाने के लिए भी बताया, वन विभाग के पार्क में पॉन्ड बनाने के लिए कई बार समस्या से अवगत कराया है, लेकिन नहीं सुनवाई की गई। वन विभाग के पार्कों की बाउंड्री वॉल रिपेयर करने के लिए बोला, क्योंकि वन विभाग के सभी पार्कों की बाउंड्रीवाल टूटी हुई है और वन विभाग के पार्क में पॉन्ड बनाने के लिए बोला गया। कई बार उद्यान विभाग के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया।
एसीईओ लक्ष्मी सिंह बोलीं जल्द होगा समाधान
योगेश ठाकुर व राहुल नंबरदार ने एसीईओ श्री लक्ष्मी सिंह को बताया कि जहां की समस्या बताई जाती है, सिर्फ वही दिखावे के रूप में कार्य किया जाता है। जिसपर एसीईओ लक्ष्मी सिंह ने जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए सेक्टरवासियों को आश्वासन दिया। इस मौक़े पर देवीशरण शर्मा, हरेन्द्र भाटी, योगेश ठाकुर, राहुल नम्बरदार, सुरेंद्र बंसल राकेश शर्मा, दीपक भाटी, राजवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, सोबीर ठाकुर, ओमदत शर्मा, सुभाष गौड, भीम सिंह भाटी, पुरन सिंह सिद्धार्थ सिंह, यशवीर सिंह, डा० आर झा, मुकेश छोकर आदि मौजूद रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनटीपीसी दादरी में एसटीपी टाउनशिप परिसर में बड़े वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता’ रखी गई है।
कर्मचारियों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) श्री के सी मुरलीधरन ने वहां उपस्थित सभी कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। मुख्य महाप्रबंधक ने पर्यावरण संरक्षण-शपथ के माध्यम से कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे। इसी अवसर पर एनटीपीसी दादरी टाउनशिप के निवासियों के लिये वल्कथॉन का आयोजन भी गया।
बालिकाओं ने किया वृक्षारोपण और समझा महत्व
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनटीपीसी दादरी में आयोजित बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला में भाग ले रही बालिकाओं ने भी वृक्षारोपण किया। इसी के साथ ही बालिकाओं को पर्यावरण के बारे में जागरुक किया गया।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
विश्व पर्यावरण दिवस के इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ओएंडएम) श्री गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं ईधन प्रबंधन) श्री एन एन सिन्हा, कमांडेंट(सीआईएसएफ) श्री आर पी सिंह, जागृति समाज की उपाध्यक्ष एवं कमेटी सदस्य, एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सीआईएसएफ के जवानों संग पौधारोपण किया।
प्रकृति के सार की अविश्वसनीय रूप से रक्षा करते हुए, प्रो. (डॉ.) शैलेश मिश्रा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जमशेदपुर "टाटानगर" में जन्मे और दिल्ली/एनसीआर में पले-बढ़े डॉ. शैलेश एक प्रमाणित चार्टर्ड इंजीनियर और फेलो आईईटीई हैं, फेलो आईएसएलई के पास एक सफल पेशेवर के रूप में 21 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार और बिजनेस मैनेजमेंट में दोहरी डॉक्टरेट की उपाधि है।
पर्यावरणविद् के रूप में देश सेवा करने का 17 से अधिक वर्षों का अनुभव
अपनी सर्वोत्तम शिक्षा प्राप्त करने के तुरंत बाद, उन्हें एहसास हुआ कि उनकी आत्मा पर्यावरण से संबंधित है। इसके तुरंत बाद, उन्होंने पूरे देश में पेड़ लगाना शुरू कर दिया। पर्यावरणीय कार्यों के प्रति उनके रुझान में दिल्ली एनसीआर, यूपी, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, झारखंड, उत्तर पूर्व और तमिलनाडु में 19 हजार पेड़ों को प्रायोजित करना और लगाना शामिल है। उनके पास एक प्रख्यात पर्यावरणविद् के रूप में देश की सेवा करने का 17 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
18 वर्षा जल संचयन परियोजनाओं का कार्यभार संभाला
अपनी महान यात्रा के दौरान, उन्होंने 18 वर्षा जल संचयन परियोजनाओं का कार्यभार संभाला, जबकि कई मुद्दों, जैसे कि जैविक खाद, वायु प्रदूषण उपचार, पर्यावरण बहाली के लिए विचार, और भी बहुत कुछ पर नज़र रखी। डॉ. शैलेश की इन प्रथाओं को पहले भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है। प्रयासों के विस्तारित दायरे में योगदान देने के लिए, उन्होंने MOEFcc, CPCB, MeITY, BIS,MSDE, IIM, IIT, CCSU और कई राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों से जुड़े पर्यावरण प्रदूषकों पर शोध में भाग लिया। उनके विशेष प्रयास भारत को पर्यावरण के अनुकूल इको-सिस्टम के साथ एक अग्रणी कॉर्पोरेट जगत बनाने की दिशा में निवेशित हैं।
वृक्षारोपण के लिए जीएसआई पर्सन ऑफ द ईयर का मिला पुरस्कार
डॉ. शैलेश व्यक्तिगत रूप से मानते हैं कि पर्यावरणीय मुद्दों ने औद्योगिक उत्पादन पर नई बाधाएँ पैदा कर दी हैं। उद्योग के लिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में अपनी भूमिका से इनकार करना चुनौतीपूर्ण है। पर्यावरणीय मुद्दों पर बढ़ती सार्वजनिक चिंता का मतलब है कि निर्णय-निर्माता अब यह नहीं मान सकते कि जनता वर्तमान पर्यावरणीय शोषण और गिरावट को सहन करना जारी रखेगी। इसलिए, हर चीज़ पर पूर्ण विराम लगाने के लिए, एक रणनीतिक और वैज्ञानिक वृक्षारोपण अभियान हमारे गृह के लिए महत्वपूर्ण है। यह बेहद गर्व की बात है कि पर्यावरण उत्कृष्टता के प्रति डॉ. शैलेश की प्रतिबद्धता सराहनीय रही है और हाल ही में उन्होंने वृक्षारोपण के लिए जीएसआई पर्सन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है। यह कार्यक्रम 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस पर इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया था। उन्होंने अपनी मां श्रीमती किरण कुमारी मिश्रा, मेसर्स ओट्रिनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक-एचआर और जीए के साथ पुरस्कार प्राप्त किया।
ग्रेटर नोएडा। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से पौधरोपण किया गया। ये पौधरोपण कार्यक्रम नोएडा के नॉलेज पार्क में हुआ।
मानसून आते ही ग्रेटर नोएडा के बड़े पैमाने पर होगा पौधरोपण अभियान
एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि मानसून आते ही ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग जगहों पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। देशी और बड़े आकार वाले पौधे लगाने पर अधिक जोर रहेगा। इन अधिकारियों ने पार्क में बरगद, सीसम, पीपल, जामुन आदि प्रजाति के पौधे लगाए।
मौजूद रहे अधिकारी
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ आशुतोष द्विवेदी और ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।
ग्रेटर नोएडा। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से सेंटर फॉर डेवलपमेंट कम्युनिकेशन की तरफ से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नुक्कड़ नाटक और पर्यावरण दिवस की थीम पर पोस्टर बनाकर फैलाई जागरुकता
सिफर जया संस्था की संस्थापक मंजू मिन्हास ने प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूषन और मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, मार्केट एसोसिएशन और स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने पर्यावरण दिवस की थीम पर हमारी धरती हमारा भविष्य विषय पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए।
इस दौरान पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह व प्रबंधक प्रषांत समाधिया के साथ ही सेक्टर ओमेगा ग्रीन वन, गामा वन, बीटा टू के दुकानदार भी शामिल हुए।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023