कुत्ते के आतंक से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन, उठाई इस तरह से आवाज !

आम लोगों के आवारा कुत्तों के शिकार बनने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. इस ओर सरकार के उठाए कदम भी अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ जाते हैं. जिसका हर्जाना भुगतना पड़ता है आम लोगों को. ऐसा ही घटनाओं से प्रताड़ित ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हायनीश सोसाइटी की महिलाओं ने आवारा कुत्तों से निजात ना मिलने से परेशान होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

सोसाइटी में 10 से 12 लोग हो चुके कुत्तों का शिकार
दरअसल इस सोसाइटी में अक्सर ही आवारा कुत्ते किसी ना किसी को अपना शिकार बना ही लेते हैं. लोगों की मानें तो पिछले दो हफ्तों में कुत्तों के हमले के 10 से 12 मामले सामने आ चुके हैं. जिससे महिलाओं में आक्रोश है. महिलाओं का कहना है कि आवारा कुत्ते सबसे अधिक छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं. जिसकी वजह से बच्चों का किड्स एरिया में खेलना दूभर हो गया है. जिसके चलते महिलाओं ने तकरीबन 3 घंटों तक मुख्य गेट को बंद रखा.

By Super Admin | September 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1