ग्रेटर नोएडा से एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी में जी टॉवर के एक फ्लैट में रहने वाली महिला ने आत्महत्या की है। महिला ने अपने फ्लैट की 24वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। बता दें कि महिला की उम्र करीब 34 वर्ष थी। वह अपने परिवार के साथ इसी सोसाइटी के 24वीं मंजिल पर रहती थी।
आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार महिला का परिवार कई दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। महिला के इस खौफनाक कदम उठाने के पीछे का कारण परिवार के किसी अन्य सदस्य को पता नहीं था। थाना प्रभारी के मुताबिक महिला काफी समय से डिप्रेशन की शिकार थी। डिप्रेशन से जूझ रही महिला का इलाज चल रहा था। वह मानसिक तौर पर अस्वस्थ थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024