Greater Noida West: सोसायटी में कुत्तों का हमले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला गैलेक्सी रॉयल सोसायटी का है। जहां फ्लैट में मेड का काम करने वाली एक महिला कर्मचारी पर एक पालतू कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया। महिला बुरी तरह से जख्मी हुई है। उसे इलाज के लिए आईसीयू में एडमिट कराया गया है। महिला के पति ने पूरी घटनाक्रम की गौड़ सिटी चौकी में शिकायत दी है।
महिला के हाथ को पालतू कुत्ते ने चबाया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र के गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में मंगलवार शाम 5 बजे जर्मन शेपर्ड कुत्ते ने मेड पर अचानक हमला कर दिया। कुत्ते ने महिला के हाथ को कई जगहों से नोंचा है। मेड की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
बिसरख थाना पुलिस ने बताया कि कुत्ते के मालिक ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे रेबीज का टीका लगाया गया। साथ ही महिला का उपचार भी अस्पताल में जारी है। वहीं पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024