आबकारी विभाग के निरीक्षण में पकड़ा गया अवैध देशी शराब विक्रेता

Noida: आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुसार जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया । इस दौरान 198 बोतल अवैध देशी शराब बरामद होने पर 1 अभियुक्त के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है।


जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुबोध कुमार ने बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल द्वारा स्पेक्ट्रम मैट्रो मॉल स्थित इवेंट बार रेस्टोरेंट एवं बार रेस्टोरेंट, चक्रव्यूह, फ्लोट बाई ड्यूटी फ्री, डच मैन फोर्ट, रासो, टॉक्सिक बार आदि का निरीक्षण करते हुए नियमानुसार संचालन को सुनिश्चित किया गया। साथ ही अपराध निरोधक क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सौरखा, बरौला स्थित देशी, विदेशी ,बीयर एवं मॉडल शॉप का सघन निरीक्षण किया।

दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई। इसके आलावा एमआरपी पर शराब का विक्रय होना सुनिश्चित कराया गया। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द द्वारा सेक्टर 1 में दबिश देकर सोनू पुत्र शंभू को 198 पव्वे फ्रेश मोटा ब्रांड का अवैध देशी शराब फॉर सेल इन हरियाणा ओनली के साथ गिरफ्तार किया गया। सोनू के खिलाफ थाना फेज 1 में अभियोग पंजीकृत किया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 चंद्रशेखर सिंह तिलपता, देवला, सूरजपुर, मलकपुर स्थित देसी, विदेशी एवं बियर दुकानों का निरीक्षण किया। विक्रेताओं को पॉस मशीन से विक्रय करने एवं ऑनलाइन माध्यम से पैसे लेने की हिदायत दी गई। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा।

By Super Admin | September 09, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1