ग्रेटर नोएडा के बार परोसी जा रही थी हरियाणा की शराब, मालिक सहित चार गिरफ्तार

GREATER NOIDA WEST: नियमों की अनदेखी और दूसरे राज्यों से तस्करी कर शराब परोसे जाने पर आबकारी विभाग की टीम ने एक बार पर कार्रवाई की है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बार में छापेमारी कर, वहां से दूसरे राज्यों से लाई गई अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस दौरान मौके से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसमें बार का मालिक भी शामिल है।

बार में परोसी जा रही थी हरियाणा की शराब

जानकारी के अनुसार, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक बार-रेस्टोरेंट में कार्रवाई की गई। शुक्रवार को थाना बिसरख में गौर सिटी के एंबार्क प्लाजा स्थित स्काई बार हेडक्वार्टर रेस्टोरेंट में छापा मारा गया। इस दौरान टीम ने हरियाणा राज्य का शराब पिला रहे बार रेस्टोरेंट संचालक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालांकि एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। जिसकी धरपकड़ की कोशिश की जा रही है।

अंग्रेजी शराब और बीयर की पेटी बरामद

मौके से टीम को अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ बीयर की पेटी भी बरामद हुई। टीम के पहुंचने से पहले कई अंग्रेजी बोतल का इस्तेमाल किया जा चुका था। आबकारी की टीम ने मौके से खाली बोलतें भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।

By Super Admin | August 19, 2023 | 0 Comments

ट्रक में छुपाकर अवैध शराब बिहार ले जा रहे 2 तस्कर गिरफ्तार

Noida: पुलिस और आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है। एक्सप्रेस वे थाना पुलिस और आबकारी विभाग के टीम ने दो तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

120 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद


जानकारी के मुताबिक दो शराब तस्कर ट्रक में छुपाकर पंजाब से अवैध शराब बिहार में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। सूचना पर आबकारी विभाग और एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने नोएडा के वाजिदपुर पुस्ता रोड के पास ट्रक रुकवा कर जांच की तो उसमें शराब मिली। टीम को 120 पेटी अंग्रेजी शराब पंजाब बरामद हुआ है।

बिहार के रहने वाले हैं पकड़े गए तस्कर

पकड़े गए तस्करों की पहचान रंजीत कुमार और संतोष कुमार निवासी जिला वैशाली बिहार के रहने वाले के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों काफी दिनों से दूसरे राज्यों से बिहार में शराब की सप्लाई करते हैं। बताते चलें कि बिहार में शराब बिक्री पर पाबंदी है। जिसकी वजह से आए दिन तस्कर दूसरे राज्यों से चोरी छुपे शराब बिहार लेकर जाते हुए पकड़े जाते हैं।

By Super Admin | September 23, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1