ट्रक में छुपाकर अवैध शराब बिहार ले जा रहे 2 तस्कर गिरफ्तार

Noida: पुलिस और आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है। एक्सप्रेस वे थाना पुलिस और आबकारी विभाग के टीम ने दो तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

120 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद


जानकारी के मुताबिक दो शराब तस्कर ट्रक में छुपाकर पंजाब से अवैध शराब बिहार में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। सूचना पर आबकारी विभाग और एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने नोएडा के वाजिदपुर पुस्ता रोड के पास ट्रक रुकवा कर जांच की तो उसमें शराब मिली। टीम को 120 पेटी अंग्रेजी शराब पंजाब बरामद हुआ है।

बिहार के रहने वाले हैं पकड़े गए तस्कर

पकड़े गए तस्करों की पहचान रंजीत कुमार और संतोष कुमार निवासी जिला वैशाली बिहार के रहने वाले के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों काफी दिनों से दूसरे राज्यों से बिहार में शराब की सप्लाई करते हैं। बताते चलें कि बिहार में शराब बिक्री पर पाबंदी है। जिसकी वजह से आए दिन तस्कर दूसरे राज्यों से चोरी छुपे शराब बिहार लेकर जाते हुए पकड़े जाते हैं।

By Super Admin | September 23, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1