क्या 2 अक्टूबर को भारत में दिखेगा रिंग ऑफ फायर का नजारा?

2 अक्टूबर को सूर्यग्रहण पड़ने वाला है. इस सूर्यग्रहण को लेकर काफी लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है. इसे एक वलकायर सूर्य ग्रहण बताया जा रहा है. इस सूर्यग्रहण के दौरान आसमान में एक रिंग ऑफ फायर यानि की आग का एक छल्ला नजर आएगा. अब ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि ये नजारा भारत में दिखेगा भी या नहीं?

सूर्य ग्रहण
साल 2024 का आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगने जा रहा है. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं बल्कि एक वलकायर सूर्य ग्रहण होगा. जिसे रिंग ऑफ फायर कहा जाता है.

क्या है रिंग ऑफ फायर
इस दौरान आसमान में एक आग का छल्ला दिखाई देता है. सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या तिथि के दिन पड़ता है. ऐसे में वलकायर सूर्य ग्रहण पितृ पक्ष के आखिरी दिन यानि सर्वपितृ अमावस्या के दिन पड़ रहा है.

क्या भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण?
साल के आखिरी सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों के मन में सवाल है कि क्या रिंग ऑफ़ फायर का नजारा भारत में देखने को मिलेगा या नहीं?

भारत में नहीं आएगा नजर
भारतीय समय के अनुसार साल का आखिरी सूर्य ग्रहण रात 9:13 से शुरू होकर अगले दिन तड़के 3:17 पर समाप्त होगा.

भारत में रहेगी रात
भारत में सूर्य ग्रहण के समय रात रहेगी. जिस वजह से रिंग ऑफ फायर का नजारा भारत में नहीं देखा जा सकेगा.

कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण अर्जेंटीना, प्रशांत महासागर, आर्कटिक, दक्षिण अमेरिका, पेरु और फिजी में देखा जा सकेगा. सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. जिस वजह से सूतक काल के नियम भी लागू नहीं होंगे.

By Super Admin | October 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1