आपने शायद ही कभी सुना हो कि किसी शख्स को मंदिर के घंटे से परेशानी हो रही है. मगर ग्रेटर नोएडा में एक सोसाइटी के मंदिर में लगे घंटे के बजने से एक शख्स को खासी तकलीफ हो रही है. जिससे परेशान शख्स ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दरवाजा खटखटाया है. इतना ही नहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी शख्स की शिकायत का संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे दिए हैं. वहीं अब यूपीपीसीबी की ओर से जारी नोटिस की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल ग्रेटर नोएडा के गौर सौंदर्यम सोसाइटी में रहने वाले मुदित बंसल नाम के शख्स ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत की है. मुदित बंसल ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके फ्लैट के पास मंदिर बना हुआ है. यहां रोजाना मंदिर का घंटा बजने की आवाज आती है. इससे उन्हें परेशानी हो रही है. साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी हो रहा है. शिकायत के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है. जांच के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को ध्वनि की तीव्रता 70 डेसिबल मिली.
लोगों के विरोध के बाद यूपीपीसीबी अब बैकफुट पर
इसके बाद उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोसाइटी को नोटिस जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. जिससे लोगों को घंटी के शोर से दिक्कत न हो. सोसाइटी से नोटिस पर जवाब देने को कहा गया है. वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यूपीपीसीबी का नोटिस वायरल होने के बाद लोगों के विरोध के चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अब बैकफुट पर आ गया है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022