'छोटे चौधरी' पर बोलते हुए किसान नेता ने BJP-बसपा के गहरे राज खोल दिये !

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर किसान नेता केपी सिंह ने लोगों के सामने अपनी बात रखी है। किसान नेता केपी सिंह गांव किसान उन्नयन में राष्ट्रीय अध्यक्ष है और लंबे समय से किसानों के लिए काम करते रहे हैं। इस दौरान केपी सिंह ने बीजेपी की जमकर तारीफ की और विपक्ष को खरी-खरी सुनाई। केपी सिंह का NOW NOIDA से बातचीत के कुछ अंश

भाजपा का 400 पार का नारा गलत नहीं- केपी सिंह
NOW NOIDA से बात करते हुए केपी सिंह ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा गलत नहीं है। भाजपा को उतनी सीटें मिलेंगी। साथ ही जयंत चौधरी के भाजपा में शामिल होने के मुद्दे को लेकर कहा कि भाजपा को जयंत के पार्टी में शामिल होने का फायदा मिलेगा। किसानों के मुद्दे पर सरकार को और ज्यादा पहल करनी चाहिए थी। सरकार को किसान आयोग का गठन करना चाहिए था।

"विपक्ष अपना काम बेहतर तरीके से नहीं कर रहा"
इसके साथ ही केपी सिंह ने विपक्ष को जमकर कोसते हुए कहा कि विपक्ष अपना काम बेहतर तरीके से नहीं कर रहा है। बसपा के आकाश आनंद को लेकर केपी सिंह ने कहा उन्होंने कुछ गलत बात कही, जिसके चलते बहन जी ने उनके खिलाफ एक्शन लिया। योगी के बाद उत्तर प्रदेश में मायावती से अच्छी सरकार की जनता को उम्मीद है।

By Super Admin | May 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1