लालकिले पर झंडारोहण कर इंदिरा, मनमोहन से लेकर किन नेताओं को पीछे छोड़ेंगे PM मोदी, पढ़ें इस रिपोर्ट में

साल 2024 में भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ये स्वतंत्रता दिवस इस बार काफी खास होने वाला है. दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. ऐसा करके पीएम मोदी लगातार 10 बार तिरंगा फहराने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ देंगे. हालांकि वह इस मामले में पंडित जवाहर लाल नेहरू से पीछे ही रहेंगे, क्योंकि उन्होंने लगातार 17 बार लालकिले पर झंडा फहराया था.

लाल किले पर झंडारोहण का पहला कीर्तिमान नेहरू के नाम
लाल किले पर झंडा फहराने के मामले में पहला कीर्तिमान प्रधानमंत्री नेहरू के नाम है. नेहरू ने 1947 से 1963 तक लगातार झंडा फहराया. इसके बाद दिवंगत इंदिरा गांधी ने 16 बार लाल किले पर झंडा फहराया. इंदिरा गांधी ने 1966 से 1976 तक व 1980 से 1984 तक लगातार पांच बार और कुल 16 बार लाल किले पर झंडा फहराते हुए देश को संबोधित किया है. जबकि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 2004 से 2013 तक लगातार दस बार झंडा फहराया था.

18 हजार मेहमान होंगे आकर्षण का केंद्र
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला परिसर में होने वाले झंडारोहण में इस बार 11 श्रेणियों के तहत 18 हजार मेहमान आकर्षण का केंद्र होंगे. खास बात यह है कि इनमें से 4 हजार खास मेहमान महिला, किसान, युवा और गरीब वर्ग के होंगे. जाति पर मची सियासी महाभारत के बीच पीएम मोदी ने इन्हीं चार वर्गों को देश की चार जातियों में शुमार किया था. इस दौरान ओलंपिक में शामिल सभी खिलाड़ी भी मेहमान होंगे. बता दें कि समारोह में पेरिस ओलंपिक में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है.

By Super Admin | August 14, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1