जहां एक ओर सियासी दलों का घमासान खत्म भी नहीं हुआ है। वहीं भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही है। ऐसा हम नहीं ऐसा खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं। इसी के चलते पीएम मोदी ने जनता को आज इस बात की जानकारी भी दे दी है, कि चुनाव जीतने के अगले 125 दिनों में वो क्या-क्या काम निपटाने वाले हैं। पीएम मोदी ने इसका ऐलान आज पंजाब के होशियारपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कर दिया है।
25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए
पीएम मोदी ने कहा कि'चुनाव की इस भागदौड़ में भी हमारी सरकार एक पल भी व्यर्थ नहीं कर रही है। सरकार बनते ही अगले 125 दिन में क्या होगा? इसके रोडमैप पर काम कर लिया गया है। इसमें भी 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए रखे गए हैं। अगले 5 साल में कौन से बड़े निर्णय लेने हैं, इसकी भी रुपरेखा खींची जा चुकी है। अगले 25 साल के विजन पर भी हमारी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। आज देश में आकांक्षाएं और उम्मीदें हैं। देश में आत्मविश्वास नया है। दशकों बाद ऐसा समय आया है, पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है 'विकसित भारत' का सपना। आज हर भारतीय 'विकसित भारत' के सपने के साथ एकरूप हो गया है और इसलिए हर देशवासी हमें आशीर्वाद दे रहा है।'
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024