एनकाउंटर पर बोले CM Yogi 'व्यापारी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता' अखिलेश ने किया पलटवार 'कमज़ोर लोग एनकाउंटर को शक्ति मानते'!

सुल्तानपुर डकैती कांड के दूसरे आरोपी अनुज प्रताप सिंह का पुलिस ने सोमवार को एनकाउंटर किया। जिसपर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ‘सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है’। तो वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर में कहा कि 'ये नए भारत का नया यूपी है। नए यूपी में सुरक्षा भी है तो सम्मान भी है'।

सुल्तानपुर डकैती कांड के दूसरे आरोपी का हुआ एनकाउंटर

सुल्तानपुर डकैती कांड का दूसरा आरोपी अनुज प्रताप सिंह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। इससे पहले बीते पांच सितंबर को मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ था। जिसके बाद मिर्जापुर में सीएम योगी ने जो कहा उसकी काफी चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में व्यापारी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता है। अगर कोई ऐसा करेगा तो इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1838137524557869523

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर में कहा, "ये नए भारत का नया यूपी है। नए यूपी में सुरक्षा भी है तो सम्मान भी है। बेटी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता है। अगर कोई लगाएगा तो उसको खामियाजा भुगतना पड़ेगा। व्यापारी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता। किसान की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। किसी गरीब की झोपड़ी को कोई उजाड़ने का दुस्साहस नहीं कर सकता है। अगर करेगा तो उसको उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।"

माफिया गिड़गिड़ा रहे एक बार बख्श दो, आगे ठेली लगाकर पेट भर लेंगे: CM Yogi

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि आज आप देख रेह हैं कि माफिया आज गिड़गिड़ा रहे हैं। कह रहे हैं कि हुजूर एक बार जान बख्श दो बस। आगे से ठेली लगाकर पेट भर लेंगे, लेकिन किसी को छेड़ेंगे नहीं। किसी की संपत्ति पर कब्जा नहीं करेंगे। व्यापारी या राहगीर पर गोली नहीं बरसाएंगे।

कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते: अखिलेश यादव

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1838135112229150822

वहीं, एनकाउंटर के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा 'सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है। हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है। आजके सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएँगे। इसीलिए वो जाते-जाते उप्र में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि उप्र में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे। उप्र की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसीका बदला ले रहे हैं। जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं'।

आपको बता दें, सुल्तानपुर में 28 अगस्त को ठठेरी बाजार स्थित ओम ऑर्नामेंट नाम की दुकान में कुछ नाकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े डाका डाला था। इस दौरान हथियार के बल पर दुकानदार और दुकान में मौजूद अन्य लोगों को बंधक बनाकर दो करोड़ की डकैती को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद डकैती डालने वाले अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ ने सोमवार तड़के एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इससे पहले इसी मामले से जुड़े मंगेश यादव को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।

By Super Admin | September 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1