लोकसभा चुनावों के 5वें चरण समाप्त हो गया है। पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। आज वोटरों ने प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है। शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी वोटिंग हो हुई है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 73 फीसदी और सबसे कम महाराष्ट्र में 48.66 फीसदी मतदान हुआ है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी थी। जिसके नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।
वोटिंग प्रतिशत में पश्चिम बंगाल ने मारी बाजी
राज्यों के लिहाज से देखें तो महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग हुई है तो वहीं लद्दाख, झारखंड, ओडिशा ऐसे राज्य हैं, जहां 60 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में वोटिंग प्रतिशत सबसे अधिक है, जहां 73 फीसदी लोगों ने शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। इसके अलावा शाम 5 बजे तक बिहार में 52.35 फीसदी, जम्मू एवं कश्मीर में 54.21 फीसदी, झारखंड में 61.90 फीसदी, लद्दाख में 67.15 फीसदी, महाराष्ट्र में 48.66 फीसदी, ओडिशा में 60.55 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 55.80 फीसदी मतदान हुआ है। आपको बता दें कि इसके साथ ही 543 लोकसभा सीटों में चौथे फेज तक 380 सीटों पर मतदान हो गया है। आज की सीटों को मिलाकर कुल 429 सीटों पर मतदान पूरा हो गया। अब बाकी 2 चरणों में 114 सीटों पर वोटिंग होनी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024