Rampur: यूपी के रामपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां दूल्हे को काला बता दुल्हन पक्ष ने बारात लौटा दी। वहीं, इसको लेकर बिचौलिया और दूल्हन पक्ष के बीच जमकर भी मारपीट हुई। जबकि लड़की वाले दहेज में बाइक की मांग का आरोप लगा रहे हैं।
बरेली से रामपुर गई थी बारात
जानकारी के मुताबि के रामपुर से बरेली के कस्बा सिरौली में सोमवार की शाम बरात गई थी। नाश्ता और खाने के बाद निकाह होने लगा तो दूल्हे को काला बताकर दुल्हन और उसके स्वजन ने निकाह करने से इनकार कर दिया। देर रात तक दोनों पक्षों में कहासुनी होती रही। इस दौरान बिचौलिया और लड़की पक्ष के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्ष की कई महिलाएं भी चोटिल हो गईं।
नकली जेवर लाने का लगाया आरोप
वहीं, दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हा मोटर साइकिल की मांग कर रहा था। इसके साथ ही लोग जो जेवरात लेकर आए थे, वह सोने और चांदी के नहीं, बल्कि किसी और धातु के थे। देर रात तक काफी जद्दोजहद के बाद भी निकाह नहीं हो पाया। देर रात को दूल्हा बिना दुल्हन के लौट आया। दोनों पक्षों की ओर से थाना सिरौली में तहरीर दी गई है। मंगलवार को भी दिनभर दोनों पक्षों में पंचायत चलती रही, लेकिन कोई बात नहीं बन सकी।
Greater Noida West: वैसे तो शहर की सड़कों पर आए दिन ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते लोग देखे जा सकते हैं। कभी रील बनाने तो कभी खुद के शौक के चक्कर में सड़क पर गुजर रहे दूसरे मुसाफिरों को मुश्किल में डालते लोग दिखाई दे जाते हैं। अब नोएडा सेक्टर-37 में एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसमें रइसी दिखाना अमीरजादों को भारी पड़ता दिखाई दे रहा है।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा सेक्टर-37 टशन दिखाने के लिए बाराती सड़क पर नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिये। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, हूटर बजाते एक बारात निकल रही है, जिसमें कुछ लोग तेज रफ्तार चलती कार की छत पर बैठ पैसा उड़ाते और स्टंटबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। स्टंटबाजी की ये तस्वीर किसी ने अपने फोन में सेक्टर-37 में कैद की। जिसे तत्काल पुलिस को भेज दिया गया।
अमीरजादों ने ऐसे उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, मंडप से पहले बारात पहुंची थाने https://t.co/kz26u408Is @noidapolice @CP_Noida @noidatraffic @DCP_Noida @DCPCentralNoida @dcptrafficnoida @CMOfficeUP @Uppolice pic.twitter.com/kJ3JktI7yh
— Now Noida (@NowNoida) November 27, 2023
पुलिस का फौरन एक्शन
वीडियो सामने आते ही डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने तत्काल थाना और ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट कर दिया। बताया जा रहा ये बारात दिल्ली के ओखला से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साहबेरी जा रही थी। इसी बीच बिसरख थाना क्षेत्र के गौर चौक पर वाहनों को रोक लिया गया। तत्काल ट्रैफिक पुलिस ने पांच वाहनों को सीज कर दिया। जबकि 7 से ज्यादा वाहनों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। सीज वाहनों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में भारी जुर्माना लगाया गया है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रिश्तों में कत्ल का मामला सामने आया है. बिसरख कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात को शादी समारोह शामिल समधियों की बीच विवाद हो गया। इसके बाद एक समधी ने दूसरे को गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी हापुड़ निवासी शेखर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोस्त की बेटी के शादी में आए थे दोनों
जानकारी के मुताबिक नोएडा के होशियारपुर गांव निवासी विनोद यादव की बेटी की शादी सोमवार रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अशोक फार्म हाउस में थी। समारोह में विनोद यादव के दोस्त होशियारपुर निवासी अशोक यादव और अशोक के समधी हापुड़ निवासी शेखर भी मौजूद थे। कुछ समय पहले अशोक के बेटे के साथ शेखर की बेटी की शादी हुई थी। शेखर और अशोक में पारिवारिक विवाद चल रहा है।
पुलिस ने आरोपी को मौके से किया गिरफ्तार
शादी समारोह में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद बाद शेखर ने अशोक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अशोक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान कर ली। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा वेस्ट हृदेश कठेरिया ने बताया कि एक रिश्तेदार ने दूसरे को गोली मार कर हत्या कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।
Greater Noida West: बारात के नाम पर सड़क पर हुडदंगई दिखाना बारातियों को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद रविवार देर रात पुलिस ने पांच गाड़ियों को सीज कर दिया था। अब 14 वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। इन वाहनों पर 3 लाख 94 हजार रुपये के चालान काटे गये हैं।
इसे भी पढ़ें-अमीरजादों ने ऐसे उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, मंडप से पहले बारात पहुंची थाने
क्या है पूरा मामला
रविवार रात सेक्टर-37 के पास कार के काफिले का राहगीरों ने वीडियो बनाया। जिसमें तेज रफ्तार कार में हूटर बजाते और सड़क पर नोट लूटाने का वीडियो सामने आया। इस वीडियो को कुछ लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को भेज दिया। वीडियो देखते ही हरकत में आए डीसीपी ट्रैफिक ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस को पता चला कि ये वाहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ जा रहे हैं। सूचना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने गौर चौक पर कार के काफिले को रुकवाया और तत्काल पांच वाहनों को सीज कर दिया। जिसे बाद में बिसरख थाने ले जाया गया। इन वाहनों को सीज करने के साथ 35 हजार रुपए के चालान काटे गये थे। पुलिस को पता चला था कि कुछ और वाहन भी इस काफिले में शामिल थे। जिनकी पहचान कर बाद में कार्रवाई की गई।
Greater Noida: सोमवार यानि 27 नवबंर को बिसरख थाना क्षेत्र में हुए समधी की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शादी समारोह में आरोपी ने लाइसेंसी पिस्टल से अपने समधि की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि पुराने विवाद के चलते समधि ने अपने समधि की हत्या कर दी थी।
जानिए हत्या की वजह
डीसीपी सेंट्रल सुनीति ने बताया कि अशोक यादव और शेखर दोनों समधी थे। अशोक यादव के घर हो रही शादी के दौरान पहुंचे शेखर ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। डीसीपी ने बताया अशोक यादव के बेटे भूपेंद्र की शादी शेखर की बेटी ज्योति से साल 2021 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पति और पत्नी में विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों को अलग होना पड़ा। अब दोनों के बीच चल रहे तालाक का मामला कोर्ट भी पहुंच गया था। बताया जा रहा है दोनों परिवार के बीच सुलह करवाने की भी सामाज के लोगों ने कोशिश की। लेकिन दोनों परिवार में सुलह नहीं हुई।
#GreaterNoida बिसरख थाना पुलिस ने 3 दिन पहले शादी समारोह में समधी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी समधी को किया गिरफ्तार,कब्जे से घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर बरामद। @noidapolice @DCPCentralNoida @CP_Noida @Uppolice @GrenoWestCity @WestGreno @GreaterNoidaW pic.twitter.com/tduw0B7m2v
— Now Noida (@NowNoida) November 30, 2023
वारदात को बाद आरोपी हुआ था फरार
27 नवंबर की रात शादी समारोह में दोनों समधी फिर से एक बार एक दूसरे आमने-सामने थे। कार्यक्रम के दौरान दोनों में पुरानी रंजिश को लेकर बात शुरू हुई। देखते ही देखते गर्मागर्मी इतनी बढ़ गई कि आरोपी शेखर ने लाइसेंसी पिस्टल से समधि की जान ले ली। हत्या के बाद शेखर अपनी बाइक से फरार हो गया था।
कार्यक्रमों में लाइसेंसी हथियारों पर अब सख्ती
समधि की हत्याकांड के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई है। अब किसी भी समारोह में लाइसेंसी हथियार भी ले जाने पर पाबंदी होगी। इसकी जिम्मेदारी बैंक्विट हॉल मालिकों की होगी। समारोह में शामिल होने वाला कोई भी व्यक्ति अगर हथियार लेकर जाता है तो इसे लेकर कार्रवाई बैंक्विट हॉल मालिकों की होगी। वैसे सुप्रीम कोर्ट ने पहले से ही शादी समारोह में हर्ष फायरिंग पर रोक लगा रही है। जिसका भी कड़ाई से पालन करवाने की तैयारी है। ताकि इस तरह की वारदात पर रोक लगाई जा सके।
Greater Noida: सूरजपुर कोतावाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी वाले दिन दूल्हा बारात ही नहीं लेकर पहुंचा। दुल्हन पक्ष की शिकायत पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दूल्हा अभिषेक मिश्रा, उसके भाई अभिनव और मां मीना समेत होटल मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। राज्य महिला आयोग की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है।
कानपुर की युवती की शादी ग्रेटर नोएडा में तय हुई थी
आरोप है कि दूल्हे के परिजनों ने दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की थी। जबकि सगाई के दौरान कहा था कि दहेज नहीं चाहिए। दर्ज एफआईआर के मुताबिक कानपुर निवासी युवती की शादी ग्रेटर नोएडा स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में रहने वाले अभिषेक मिश्रा के साथ तय हुई थी। 11 जून 2023 को विवाह क लिए होटल बुक किया गया था। इससे पहले 29 मई को दूल्हे की मां मीना व छोटे भाई अभिनव ने फोन कर दुल्हन पक्ष से कहा कि विवाह से पहले 10 लाख रुपये देने होंगे।
दुल्हन की मां से की अभद्रता
दहेज की मना करने पर आरोपियों ने संपर्क बंद कर दिए। वहीं, 6 जून को युवती की मां दूल्हे अभिषेक मिश्रा के घर पहुंची तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। दूल्हा पक्ष के लोग तय तिथि पर बरात लेकर नहीं पहुंचे। आरोपियों ने पीड़ित पक्ष के सभी नंबर ब्लॉक कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने लंबे वक्त की डेटिंग के बाद आज गोवा में करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी सिख रीति-रिवाज से पूरी हो गई है। फैंस को अब नव-विवाहित जोड़ी की पहली झलक का इंतजार है। कपल ने गोवा में शादी रचाई है।
चर्चित सितारों ने शादी में शामिल होकर जमाया रंग
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शिल्पा शेट्टी, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर और उनकी बहन समीक्षा, रितेश देशमुख, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और ईशा देओल सहित कई सितारे शामिल हुए। जिसमें राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी 'मुंडया तो बचके रही' गाने पर भांगड़ा डांस किया।
हिंदू रीति-रिवाज से भी करेंगे शादी
सिख रीति-रिवाज से शादी के बाद जोड़ा हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी रचाएगा। दोनों आज शाम को हिंदू-रीति रिवाज से भी शादी करेंगे। आपको बता दें कि कपल के प्री-वेडिंग कार्यक्रम 19 फरवरी को शुरू हुए थे। इससे पहले रकुल और जैकी गोवा रवाना होने से पहले मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
मुंबई में होगी भव्य रिसेप्शन पार्टी
कपल मुंबई में भव्य रिसेप्शन पार्टी भी देंगे। फिलहाल फैंस को इंतजार है कि कब दुल्हन बनीं रकुल और दूल्हे राजा जैकी की पहली झलक देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि जैकी भगनानी फिल्म निर्माता हैं। वहीं रकुल चर्चित अभिनेत्री हैं। रकुल जल्द ही फिल्म 'इंडियन 2' में नजर आएंगी। वहीं, जैकी के प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं।
Greater Noida: रबूपुरा थाना क्षेत्रर के एक गांव में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग की गई। जिससे एक युवक को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली चलने के बाद आसपास लोगों में भगदड़ मच गई थी। सूचना पर एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी जेवर व रबूपुरा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
खरेली भाव में थी शादी
पुलिस के मुताबिक, खेरली भाव निवासी स्वर्गीय साबिर खां की बेटी की बारात बुधवार शाम को जहानाबाद कादलपुर से आई थी। समारोह के दौरान लोग डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे और कुछ लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने तमंचा निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।
आरोपी मौके से हुआ फरार
इसी दौरान गोली पास ही खड़े जीशान (17) निवासी गांव आट्टा फतेहपुर के सिर में जा लगी। गोली लगने से मौके पर चीख पुकार मच गई। भीड़ ने आरोपी के हाथों से तमंचा छीन लिया। इसी बीच भीड़भाड़ का फायदा उठाकर आरोपी से फरार हो गया। लोगों ने आनन फानन में घायल को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत नाजुक बताया जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
6 घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के बताया कि बुधवार देर रात थाना रबूपुरा पर सूचना प्राप्त हुई कि कि ग्राम खेरली भाव में बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगी है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल जीशान को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। तहरीर लेकर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया।
थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 6 घण्टे के अन्दर ग्राम रोनिजा व खेरली भाव के बीच से आरोपी दानिश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
इन दिनों देश भर में अंबानी फैमिली के छोटे बेटे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग की चर्चा छाई हुई हैं. तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह जामनगर में चल रहा है. जहां देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से तमाम दिग्गज हस्तियां मौजूद हैं. इस बीच प्री वेडिंग बैश के दूसरे दिन अंबानी परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें सबसे मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, समेत बॉलीवुड के स्टार्स में दीपिका पादुकोण, कैटरिना कैफ, रणवीर सिंह, विक्की कौशल नजर आ रहे है. इन तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा चढ़ा दियाहै. हालांकि नीता अंबानी की फोटो सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे है.
Lady Boss नीता अंबानी की भावुक स्पीच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में नीता अंबानी ने मेहमानों के स्वागत में काफी भावुक करने वाला संबोधन दिया. उन्होंने राधिका को बेटी कहते हुए उसका सम्मान बढ़ाया. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘जब मैं पहली बार राधिका से मिली, तभी मुझे पता चल गया था कि अनंत को अपना जीवनसाथी, अपना आदर्श साथी मिल गया है. मुझे एक और बेटी मिल गई है जो डांस और मेरे बेटे के प्रति मेरे प्यार को शेयर करती है. राधिका, हम अंबानी बेटी के रूप में आपका खुली बांहों से स्वागत करते हैं. नीता अंबानी ने कहा, आप सिर्फ अनंत की पार्टनर नहीं हैं, बल्कि एक प्यारी बेटी, बहन, मासी, काकी और हमारे जीवन की रोशनी हैं.’ वहीं इस दौरान अनंत को नीता अंबानी ने बड़ा दयालु बताया, उन्होंने कहा कि आप हम सभी के लिए भगवान का भेजा हुआ उपहार हैं. मेरा दिल आपके लिए प्यार और गर्व से फट जाता है. आप सबसे छोटे हैं, लेकिन सबसे बड़े दिल वाले हैं. आप सबसे दयालु हैं.
कौन हैं नीता अंबानी ?
रिपोर्ट्स की मानें तो नीता अंबानी की नेटवर्थ अभी 2.8 बिलियन डॉलर से 3 बिलियन डॉलर के करीब है. नीता कई बड़े वेंचर की अगुवाई भी करती हैं. रिलायंस फाउंडेशन के अलावा वो महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली डिजिटल मूवमेंट हर सर्कल में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेतीहैं. इसके साथ ही वो IPL टीम मुंबई इंडियंस की को-ऑनर हैं. फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग लॉन्च करने वाली फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की फाउंडर चेयरपर्सन भी नीता अंबानी ही हैं. वो 2003 में स्थापित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फाउंडर व चेयरपर्सन हैं.
Greater Noida: पबजी खेलते खेलते पाकिस्तान से अवैध रूप से नोएडा के रबुपुरा के सचिन के घर पहुंची सीमा हैदर लगता है कि शतरंज की भी माहिर खिलाड़ी है। यही कारण है कि उसके पहले पति गुलाम हैदर ने बच्चों को वापस भेजने के लिए कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है। वहीं, सीमा हैदर ने विधिवत ढंग से दोबारा विवाह कर उसका जवाब दे दिया। इस विवाह के जश्न में सीमा और उसके आसपास के लोग पूरी तरह डूबे नजर आए। हालांकि सीमा और सचिन का दावा है कि उन दोनों ने पिछले साल 12 मार्च को ही नेपाल में मुलाकात के दौरान एक मंदिर में शादी की थी, जिसको आज पूरा एक साल हो गया है। इसलिए आयोजन को किया गया है।
लाल जोड़े में मंडप पहुंची सीमा, सचिन को डाली वरमाला
बता दें कि शादी की पहली सालगिरह धूमधाम से मनाने के लिए सीमा और सचिन ने रबूपुरा में समारोह का आयोजन किया। इसके लिए बाकायदा एक मंडप सजाया गया था। दुल्हन के लाल जोड़े में सीमा मंडप पहुंची थी, उधर सचिन ने ग्रे कलर के कोट पैंट पहन रखे थे। पूरा समारोह एक शादी की तरह आयोजित किया गया। सचिन ने सीमा को हाथ पकड़कर वरमाला स्टेज पर चढ़ाया। दोनों ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाई। सीमा ने सचिन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद लोगों ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए शगुन भेंट किया। इसके अलावा शादी की तमाम अन्य रस्में पूरी की गईं।
आज वास्तव में उसकी शादी हुई हैः सीमा हैदर
इस दौरान सीमा खुश नजर आ रही थी। सीमा ने कहा कि वह आज बेहद खुश है। आज वास्तव में लग रहा है कि उसकी शादी हुई है। सीमा ने भारत के लोगों और रीति रिवाजों को प्रशंसा की। समारोह के दौरान वकील एपी सिंह मौजूद थे। फिलहाल सीमा हैदर और सचिन दोनों जमानत पर हैं और जांच एजेंसियों की देखरेख में हैं। ऐसे समय पर सीमा हैदर ने सचिन मीणा के साथ 'दूसरी शादी' की है। सीमा का पहला और पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर बच्चों को वापस पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। हाल ही में उसने सीमा हैदर और सचिन मीणा को कानूनी नोटिस भेजने की भी बात कही है। ऐसे में सीमा ने गुलाम हैदर कानूनी नोटिस का जवाब कुछ इस अंदाज मे दिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024