यूपी के मौसम में 24 घंटे में तेजी से आएगा बदलाव, इन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना


उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार-चढाव जारी है। इस समय तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि बीच-बीच हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने से राहत मिल रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डॉ. यूपी शाही ने बताया कि 28 मार्च को मौसमीय सिस्टम के प्रभाव से बादल छाए रहेंगे। मेरठ के आसपास बरसात की संभावना नहीं है। लेकिन कुछ अन्य जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। मार्च के अंत तक मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहेगा।

वहीं, आसपास के अन्य जिलों जैसे मुजफ्फरनगर, मेरठ में कहीं कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 24 घंटे पहले की तुलना में मौसम पूरी तरह बदल गया। होली से एक दिन पहले कहीं कहीं बूंदाबांदी पड़ीं, तो कहीं बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई थी। हालांकि धूप निकलने की भी संभावनाएं व्यक्त की थीं।

By Super Admin | March 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1