Noida: दिल्ली एनसीआर में बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली ही है। वहीं, पहली ही बारिश ने लोगों के लिए आफत भी ले आई है। शुक्रवार की सुबह से ही दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हो रही बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। तेज बारिश की वजह से दिल्ली एयर पोर्ट की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। वहीं, जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
नोएडा फिल्म सिटी में भरा पानी
सुबह से हो रही बारिश के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई जगह पानी भरने से प्राधिकरण के दावों की पोल खुल गई है। एक दिन पहले जहां यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का बोनी कपूर ने हस्ताक्षर किए थे। वहीं, फिल्म सिटी वाली जगह पर पानी भर गया है। ऐसे में यमुना विकास प्राधिकरण के दावे पहले से हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। नोएडा के सेक्टर 57 और 58 की डिवाइडिंग रोड पर बिशनपुर गांव के सामने पानी भर गया है। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रगति मैदान टनल में भरा पानी, लगा जाम
वहीं, बारिश की वजह से पूर्वी दिल्ली व नोएडा को नई दिल्ली से जोड़ने वाली प्रगति मैदान टनल में बड़े पैमाने पर पानी भर गया है। इस कारण टनल को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है। टनल के दोनों तरफ बड़े पैमाने पर जाम लग गया। पानी टनल में पानी सुबह 6 से ही भरना शुरू हो गया था। इसके बाद वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। पुलिस अधिकारी में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी पानी को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित
दिल्ली मेट्रो के द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश/निकास बंद है। साथ ही, दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा निलंबित कर दी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024