नोएडा में प्रदूषण फैलाने वाले 10 संस्थानों पर 5-5 लाख का जुर्माना, 194 फैक्ट्रियों को रेड जोन में किया गया शामिल

Noida: गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को देखते हुए प्रशासन और प्राधिकरण एक्शन में है। प्रदूषण फैलाने वाले संस्थानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बढ़ते प्रदूषण की समस्या को देखते हुए नोएडा में ग्रेप रिस्पांस एक्शन प्लान लागू किया गया है। दरअसल, अक्टूबर और नवंबर के महीने में भारी प्रदूषण देखने को मिलता है। जिसे देखते हुए पॉल्यूशन विभाग पहले से अलर्ट हो गया है।

चप्पे-चप्पे पर निगरानी

प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए प्राधिकरण 4 और प्रॉल्यूशन विभाग की 10 टीम को उतार दिया गया है। जो इंडस्ट्रियल इलाकों में जाकर निगरानी रखेंगी और अनदेखी करने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे ही प्रदूषण फैलाने वाले नोएडा के 10 संस्थानों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

पानी का किया जा रहा छिड़काव

नोएडा में जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि प्रदूषण की किसी भी हालत में फैलने से रोका जा सके। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए अलग-अलग जोन तैयार किया गया है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कोयले का प्रयोग करने वाली फैक्ट्रियों पर सख्ती बरती जा रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 194 इंडस्ट्री को रेड जोन में शामिल किया गया है। अब ग्रैप लागू होने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।

By Super Admin | October 04, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1