ग्रेनो वेस्ट की इस सोसायटी में पानी के लिए हाहाकार, मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर लोगों में रोष

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में बनी ऊंची-ऊंची इमारतें में तो लोगों ने अपने जीवन की गाढ़ी कमा लगाकर फ्लैट तो खरीद लिए हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। आए दिन किसी न किसी सोसाइटी में समस्याओं को लेकर रेजिडेंट को परेशान होना पड़ता है। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में पंचशील हाईनिश सोसाइटी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सोसाइटी में पिछले चार दिनों से पानी सप्लाई की गंभीर समस्या बनी हुई है।‌ सोसाइटी को लोगों को 12 से 13 घंटे के बाद पानी की सप्लाई मिल पा रही है। जिसकी वजह से दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

बिल्डर से सांठगांठ कर एओए ने लिया हैंडओवर
बता दें कि पंचशील हाईनिश सोसाइटी में एओए के गठन को 194 दिन  हो गए हैं। सोसाइटी का हैंडओवर भी 6 सितंबर को AOA  को हो गया है। तभी से बिजली और पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है।‌ एओए पर आरोप लग रहा है कि बिल्डर से सांठ-गांठ कर हैंडओवर ले लिया है।बिल्डर को पहले ही दिये जा चुके एडवांस मेंटीनेंस और आईएफएस को नहीं दिया गया है। मेंटेनेंस की दरों में भी अप्रत्याशित रूप से 45% की वृद्धि कर दी है।

सोसाइटी के 3 सबमर्सिबल बंद
एओए अध्यक्षा के पति पर पर्दे के पीछे से सोसायटी के सभी कार्यों में हस्तक्षेप करने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। एओए के अन्य पदाधिकारी इस विषय पर गंभीर नहीं है और ना ही सोसाइटी में बंद पड़े एसटीपी प्लांट को बिल्डर से चालू नहीं करवा पा रहे हैं। सोसाइटी में बंद पड़े 3 सबमर्सिबल को चालू करने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास कर रहे हैं। जिसकी वजह से पंचशील हाईनिश सोसाइटी में रहने वाले लोगों में आक्रोश पनप रहा है,जो किसी भी दिन भयानक रूप ले सकता है।

शासन-प्रशासन से लगाई गुहार
सोसाइटी के लोगों ने शासन-प्रशासन इस पर ध्यान देकर शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है। इसके साथ ही सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित करवाने की मांग की है। गौरतलब है कि जून में भी इस सोसाइटी में पानी को लेकर समस्या हुई थी।

इसे भी पढ़ें-पानी के लिए हाहाकार; पंचशील सोसाइटी में 24 घंटे से नहीं आ रहा पानी, बाल्टियां लेकर लाइन में लगने को मजबूर लोग
इसे भी पढ़ें-पंचशील हाइनिश सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने 10 लोगों को बनाया शिकार, महिलाओं ने लगाए ‘धिक्कार है धिक्कार है’ के नारे

By Super Admin | September 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1