Greater Noida : ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसाइटियों में लाखों करोड़ों रुपये खर्च करके घर खरीदने वालों की समस्याएं कम होने नाम ही नहीं ले रही हैं। बिल्डरों की मनमानी की वजह से ऊंची-ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों को झुग्गी-झोपड़ियों जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब एक पॉश सोसाइटी में पानी की किल्लत होने से लोग सड़क पर उतरकर विरोध करने पर मजबूर हुए।
बिल्डर के खिलाफ जताया आक्रोश
दरअसल, ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी 14 एवेन्यू रेजिडेंसी में पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने सोमवार देर रात बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोसायटी के लोगों का गुस्सा बिल्डर के खिलाफ वाटर सप्लाई में कटौती को लेकर फूटा है। फ्लैटों से बाहर निकल कर सोसायटी के लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया।
बिल्डर ने वाटर बिल का नहीं किया भुगतान
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बिल्डर ने नोएडा प्राधिकरण को वॉटर बिल का भुगतान नहीं किया है। जिसके चलते हर रोज सोसायटी में पानी की किल्लत होती है। सोसायटी में पानी की कमी के चलते लोगों को ऑफिस जाने और बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कत हो रही है। साथ किचन में बर्तन धुलने और खाना बनाने के लिए भी पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है।
आए दिन होती है पानी की समस्या
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि 14 एवेन्यू में करीब 6 मोटर लगी हैं. इसके बावजूद पानी की दिक्कत हो रही है। जिस टावर के लोग शिकायत करते हैं, वहां की मोटर चलाकर सप्लाई की जाती है। बाकी अन्य टावरों में पानी की सप्लाई रोक दी जाती है। इसके चलते सोसायटी के लोग अक्सर ही बिल्डर और मेंटिनेंस डिपार्टमेंट में शिकायत करते हैं।
Greater Noida: एक तरफ जिला प्रशासन स्वच्छ जल घर-घर पहुंचाने का दावा कर रहा है। दूसरी ओर कुछ सेक्टर में लंबे समय से पानी की किल्लत बनी हुई है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-वन में लंबे समय से सेक्टर वासी पानी की समस्या उठा रहे हैं। सेक्टर के निवासियों का कहना है कि उनके सेक्टर में लंबे वक्त से पानी का सही प्रेशर नहीं आ रहा है और पानी की सप्लाई महज कुछ घंटे ही की जा रही है। जिससे उनके सामने पानी की समस्या खड़ी हो गई है।
सेक्टर के निवासियों ने अपनी समस्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ जल विभाग में भी की है। लेकिन उनकी समस्या का अभी तक समाधान होता नहीं दिखाई दे रहा है। जिससे सेक्टर के निवासियों में नाराजगी देखने को मिल रही है। सेक्टर वासियों का कहना है कि शिकायत करने पर एक दो दिन पानी की सप्लाई ठीक रहती है। उसके बाद पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।
Greater Noida: उत्तर प्रदेश में गर्मी अपने चरम सीमा पर है। हर रोज लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। इसी बीच ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटी में अब पानी की किल्लत शुरू हो गई है। गौर सिटी 12th एवेन्यू में मंगलवार से पानी की समस्या है, जिस कारण लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। सभी लोगों में काफी आक्रोश भी है।
गौर सिटी में स्थित 12th एवेन्यू के लोगों का कहना है कि, एक तो गर्मी की मार ऊपर से अब पानी की समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। उनका आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जो पानी की सप्लाई की जाती है, उसमें कुछ कमी है। इस कारण पानी की समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि यहां करीब 1300 परिवार रहते हैं। ऐसे में अगर उन तक पानी नहीं पहुंचेगा तो सभी को गुस्सा जरूर आएगा।
इसके साथ सोसाइटी निवासियों ने कहा कि, पानी की समस्या के बारे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी अवगत कराया गया है। लेकिन अब तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वो लोग बाहर से पानी मंगवाने को मजबूर है। जबकि प्राधिकरण की जिम्मेदारी बनती है कि वह पानी के टैंकर भिजवाए। लेकिन वो मजे में हैं और यहां 1300 परिवार परेशान है।
बता दें, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अधिकतर सोसाइटी में पानी की समस्या होती रहती है। आए दिन यहां लोग पानी की सप्लाई के चलते परेशान रहते हैं। फिलहाल अब तो देखना यह होगा कि आखिर कब तक गौर सिटी में कब प्राधिकरण इस समस्या को दूर करता है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024