सेक्टर 36 में चौकीदार की हत्या कर शव फेंका, पुलिस के सामने गुत्थी सुलझाने की चुनौती

Greater Noida: बीटा टू थाना क्षेत्र के सेक्टर 36 में हत्या कर शव फेंके जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने से आसपास के लोग दहशत में हैं। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की। मृतक की पहचान कृष्णा के रूप में हुई है, एक निजी कम्पनी में चौकीदार था। चौकीदार के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस सभी बिंदु पर जांच पड़ताल करने के साथ आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

सिर पर मिले चोट के निशान

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नेरट मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, थाना बीटा-2 पर सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 36 स्थित एक कंस्ट्रशन कम्पनी में चौकीदार का काम करने वाले कृष्णा मृत अवस्था में मिला है। जिसके सिर पर चोट का निशान है। सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुच कर घटना स्थल को सुरक्षित करते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। इसके बाद पचायतनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बीटा 2 पुलिस हत्या है या हादसा, इसकी जांच कर रही है।

By Super Admin | March 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1