Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है। जी हां नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार यानी की आज और मंगलवार यानी की कल पोस्टल बैलेट के जरिए बुजुर्ग अपना मतदान करेंगे। तीनों विधानसभा में 706 बुजुर्ग और 442 दिव्यांगों को वोटिंग की परमिशन मिल गई है। आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगी।
बुजुर्ग व दिव्यांग डालेंगे वोट
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर सीट पर पांच विधानसभा है। इनमें से 13 और 14 अप्रैल को खुर्जा, सिंकदराबाद बुलंदशह में वोटिंग करा दी गई है। ऐसे में 15 और 16 अप्रैल को नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा में बुजुर्ग वोट डालेंगे, जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और पूरी टीम ने तैयारी कर ली है। साथ ही मतदान के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए। इसको लेकर भी टीम अलर्ट है।
20 टीमों का गठन
जानकारी के मुताबिक, पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए जिले में 20 टीमों का गठन किया गया है। जब बुजुर्ग और दिव्यांग मतदान करेंगे तब इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। वहीं, जब सभी लोग वोटिंग कर देंगे, उसके बाद पोस्टल बैलेट को लिफाफे में बंद किया जाएगा और साथ ही मतदानकर्मी को सौंपा जाएगा। मतदानकर्मी पोस्टल बैलेट को ट्रेजरी के स्ट्रॉन्ग रूम में रख देंगे।
वहीं, अगर पोस्टल बैलेट मतदान के दिन बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता नहीं मिलते है तो फिर वे मतदान नहीं कर सकेंगे। इसके बाद वह 26 अप्रैल को बूथ पर पहुंचकर वोट डाल सकेंगे। बता दें कि, नोएजा में 4272 बुजुर्ग और 3799 दिव्यांग है। जेवर में 3185 बुजुर्ग और 2265 दिव्यांग है। जबकि दादरी में 4031 बुजुर्ग और 3498 दिव्यांग है।
Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर कल यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा। जिसको लेकर आज फूल मंडी से ईवीएम के साथ पोलिंग बूथ के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। सभी पोलिंग सेन्टर में सीसीटीवी, वीडियोग्राफ़ी और वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। मतदान कर्मी सुबह से ही फूल मंडी पहुंच रहे हैं।
फूल मंडी में स्थिति का डीएम ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा
वहीं, नोएडा के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा फूल मंडी में स्थिति का जायजा लिया। जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा भी फूल मंडी में मौजूद संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बता दें कि सुबह 6 बजे से अलग-अलग विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम खोले गए हैं।
मतदान के बाद यहीं रखे जाएंगी ईवीएम मशीनें
26 अप्रैल को मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को पोलिंग स्टेशनों से वापस फूल मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम के बाहर राजनितिक दल के प्रतिनिधि, प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रह सकेंगे। वहीं, जिले में सुरक्षा में पोलिंग बूथ पर व अन्य जगह पर 15 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। फिलहाल फेस 2 स्थित फूल मंडी में भारी पुलिस बल तैनात है।
Noida: गौतमबुद्ध नगर में कल 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान किया जाएगा, जिसे लेकर नोएडा पुलिस एक्टिव है। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। करीब 2 हजार सीसीटीवी कैमरों के जरिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा पर नजर रखी जाएगी, ताकि मतदान सकुशल संपन्न कराया जा सके।
विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया
नोएडा पुलिस के मुताबिक, लोकसभा चुनाव को देखते हुए पहले से ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दो पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे। इन दोनों कंट्रोल रूम के बीच समन्वय बनाने और सूचनाओं को इधर से उधर पुहंचाने के लिए सेक्टर-142 एडवेंट बिल्डिंग में एक नया विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है। लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए डायल-112 हेल्पलाइन को सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है।
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
वहीं, पुलिस के दोनों कंट्रोल रूम का प्रभारी एसीपी स्तर के अधिकारी को बनाया गया है। साथ ही नोएडा के करीब 1300 आईटीएमएस और ग्रेटर नोएडा समेत अन्य जगहों पर 700 कैमरे रिमोट मॉनिटरिंग के लिए लिए गए हैं। इसके साथ ही 26 अप्रैल को मतदान सकुशल संपन्न कराया जा सके, इसे लेकर करीबन 2 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा सके।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024