लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है. मतदाताओं ने सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई लेकिन इस दौरान एक बार फिर से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आईं। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने में जुट गए। तो क्या हम ये समझें कि बीजेपी ईवीएम के दम पर ही 400 पार जीत दर्ज करने का दावा कर रही थी। क्या सत्ता में आने के लिए बीजेपी ने जनता को ही धोखा देने की ठानी हुई थी। क्या इसीलिए बीजेपी प्रत्याशियों में जनता की प्रति उदासीनता थी क्योंकि वो जानते थे कि चाहें जिसको भी वोट क्यों ना किया जाए भरेगी तो उनकी ही झोली। वही सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए लिखा है कि 'राजा की आत्मा EVM में है.' तो क्या वाकई में सरकार जनता को धोखा दे रही है।
शामली में वोटरों से दुर्व्यवहार तो गांव रसूलपुर में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार
पहले चरण के लिए यूपी की आठ सीटों पर आज वोटिंग हुई। तो वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया कि कैराना लोकसभा के शामली में गर्वमेंट वूमेन कॉलेज, कांदला की बूथ संख्या 292, 290 पर मतदान कर्मी विशेष वर्ग के मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। वहीं कैराना लोकसभा की शामली में बूथ संख्या 46 में ईवीएम खराब होने की शिकायत की है. पार्टी की तरफ से ट्वीट कर इस मामले में चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की बात कही है. सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने कुटबी गांव में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत चुनाव आयोग से की और आरोप लगाया कि मतदाताओं को पीटा जा रहा है। उन्होंने अर्धसैनिक बल तैनात करने की मांग की। कुटबा-कुटबी केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान का पैतृक गांव है। इसके अलावा कैराना लोकसभा के गाँव रसूलपुर गुजरान में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने 2019 में हुए मुक़दमों के विरोध में चुनाव बहिष्कार किया।
सहारनपुर में ईवीएम खराब तो पीलीभीत में ईवीएम बंद होने से मतदान रुका
सहारनपुर लोकसभा के खेमका सदन मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 169 और 173 पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग की तरफ से की गई. सहारनपुर लोकसभा के नकुड़ के सरूरपुर तगा में बूथ संख्या 227 पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत की गई. रामपुर लोकसभा के नगर पालिका स्वार में बूथ संख्या 118 पर ईवीएम मशीन खराब होने पर सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है. तो वहीं पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के पूरनपुर के ग्राम लोधीपुर में बूथ संख्या 95 पर ईवीएम मशीन बंद होने के शिकायत सामने आई.
पीलीभीत में प्रशासन पर सपा बूथ एजेंटों को परेशान करने का आरोप
इसके अलावा समाजवादी पार्टी की तरफ से पीलीभीत लोकसभा में प्रशासन पर सपा बूथ एजेंटो को परेशान करने का आरोप लगाया गया. सपा ने आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं को जबरन थाने में बंद किया गया है जिससे मतदान प्रभावित हुआ है. सपा की तरफ से इस मामले में चुनाव आयोग की तरफ से संज्ञान लेने की मांग की गई है. कैराना लोकसभा के कैराना नगर इस्लामिया इंटर कॉलेज में धीमी गति से मतदान का आरोप लगाया. आरोप है कि प्रशासन ने जबरन मतदान की गति को प्रभावित किया. रामपुर लोकसभा के बूथ संख्या 164 पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत की गई. तो वहीं कैराना लोकसभा के बूथ संख्या 94 पर मतदाताओं को मतदान करने से रोकने का आरोप पीठासीन अधिकारी पर लगाया.
नगीना में 10 से ज्यादा ईवीएम में खराबी का आरोप
वहीं यूपी की नगीना सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि 10 से ज्यादा ईवीएम ठीक से काम नहीं कर रही हैं और पोलिंग बूथ के अंदर लगे कैमरे भी खराब हैं। चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि भाजपा यह सुनिश्चित कर रही है कि निष्पक्ष चुनाव न हों, और लोगों को उनके पक्ष में वोट डालने की अनुमति नहीं दे रही है। मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद में भी ईवीएम को लेकर शिकायतें की गई।
बंगाल में टीएमसी का बीजेपी पर हमला करने का आरोप
टीएमसी ने आरोप लगाया कि “अलीपुरद्वार के बरोकोडाली जीपी के बूथ 226 और 227 पर भाजपा के गुंडों द्वारा हमारे बीएलए पर क्रूर हमला किया गया। केंद्रीय बल चुपचाप खड़े रहे और उन्हें हिंसा करते देखते रहे। हम चुनाव आयोग का ध्यान भाजपा की आपराधिक छवि की ओर आकर्षित करते रहे हैं, लेकिन अफसोस कि उन्होंने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। और अब हमारे कार्यकर्ताओं को उनकी निष्क्रियता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है!”
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024