गौतमबुद्ध नगर में पहले दिन 335 दिव्यांग-बुजुर्ग मतदाताओं ने घर पर किया मतदान


Noida: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गौतमबुद्ध नगर के पांचों विधानसभा में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों को घर पर मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई है। पहले दिन दिव्यांग, बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से ग्रसित 384 मतदाताओं ने मतदान किया। पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीपीएस अधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में वरिष्ठ नागरिक (आयु-85 वर्ष से अधिक) दिव्यांग , कोविड पॉजिटिव को डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा घर पर ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इन सभी मतदाओं को घर पर ही सोमवार को सुविधा उपलब्ध कराई गई।


नोएडा विधानसभा सबसे अधिक मतदान

विधानसभा नोएडा में 8 टीमों द्वारा कुल 224 मतदाताओं में से 195 मतदाताओं द्वारा मतदान कराया गया। 62 विधानसभा दादरी में कुल 110 मतदाताओं में से 79 ने मतदान किया। जबकि विधानसभा जेवर में 9 टीमों द्वारा 90 मतदाताओं में से 81 मतदाताओं द्वारा मतदान कराया गया गया। उन्होंने बताया कि मतदान टीम द्वारा प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान कराया गया। बचे हुए मतदाताओं के मतदान लिए सभी टीमें मंगलवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान का कार्य करा रही हैं।

राजकीय बालिका इण्टर कालेज में फैसिलिटेशन सेन्टर स्थापित


सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर के अनुसार, राजकीय बालिका इण्टर कालेज होशियारपुर सेक्टर-51 में आयोजित मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान 15, 16, 18 एवं 19 अप्रैल को प्रत्येक विधानसभा वार फैसिलिटेशन सेन्टर स्थापित किये गये है। जिनपर गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में सम्मिलित समस्त मतदान कार्मिक अपना मत पोस्टल बैलेट या निर्वाचन डयूटी प्रमाण पत्र के द्वारा अपने मत का उपयोग कर सकते हैं। निर्वाचन डयूटी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले समस्त मतदान कार्मिक जिस बूथ पर उनकी डयूटी लगायी गई है, उसी बूथ पर ईवीएम के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।

By Super Admin | April 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1