दक्षिण अफ्रीका के मुंह से जीत की ट्रॉफी छीन लाए भारतीय धुरंधर, विराट और अक्षर की बेहतरीन पारी बनी यादगार

टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में भारत की जीत काफी यादगार रहने वाली है। भारत की शुरुआती पारी को देखकर ऐसा लग रहा था कि आज भी 11 साल का सूखा खत्म नहीं होगा। वहीं मैच के आखिरी दो ओवरों में पासा ऐसा पलटा मानो दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को ट्रॉफी खुद ही थमा दी हो। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच नहीं हारने वाले दोनों टीमों की टक्कर में भारत ने आखिरकार बाजी मार ही ली। महामुकाबले में टीम इंडिया ने 7 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों ने इस जीत में अहम योगदान दिया। जीत के बाद बारबाडोस में खुशी के आंसुओं में डूबा नीला समंदर नजर आया।

विराट और अक्षर ने खेली की शानदार पारी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम ने पहले ओवर में शुरुआत शानदार की, लेकिन दूसरे ओवर में केशव महाराज ने भारतीय फैंस की सांसे अटका दी। रोहित और पंत सस्ते में अपना विकेट दे बैठे, लेकिन दूसरे छोर से विराट कोहली ने खूंटा गाड़ लिया था। विराट ने 59 गेंद में 76 रन की बेहतरीन पारी खेली। अक्षर पटेल ने भी 47 रन बनाए और टीम को 176 रन तक पहुंचा दिया।

पांड्या ने 3 विकेट लेकर भारत की झोली में डाला खिताब
177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत नाजुक थी लेकिन क्विंटन डिकॉक (39) और ट्रिस्टन स्टब्स (31) की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया बैकफुट पर आई। एक छोर पर हेनरिक क्लासेन ने अपनी बैटिंग से मुकाबले को एक तरफा बना दिया। क्लासेन ने ताबड़तोड़ 27 गेंद में 5 छक्कों और 2 चौकों की बदौलत 52 रन की पारी को अंजाम दिया। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने दो ओवरों में मैच को पलट दिया। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में हेनरिक क्लासेन को पवेलियन का रास्ता दिखाकर भारत को ब्रेक थ्रू दिलाया। इसके बाद बची हुई कसर जसप्रीत बुमराह ने पूरी कर दी। बुमराह ने मार्को यान्सन का विकेट लेकर बुमराह ने साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर ढकेल दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लेकर टीम इंडिया की झोली में खिताबी जीत डाल दी।

By Super Admin | June 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1