अब टी-20 मैच में नहीं दिखेंगे रोहित-विराट, फाइनल मैच जीतते ही कह दिया अलविदा

टी-20 वर्ल्ड कप में के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक जीत करने के बाद जहां पूरे देश में खुशी का माहौल है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है। इस जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फैन्स को झटका दिया है। दोनों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसका मतलब अब हिटमैन और किंग कोहली को दोबारा टी-20 मैच में नहीं देखने को मिलेगा। इस ऐलान से दोनों के फैन्स दुखी भी हैं लेकिन विश्वकप जीतने की खुशी भी है।


यह मेरा भारत के लिए आखिरी टी-20 मैच था
फाइनल जीतने के बाद कोहली ने कहा, 'यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, यह वही था जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है। बस मौका था, अब यह कभी नहीं जैसी स्थिति। यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे।'

अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता
वहीं, विश्वकप का फाइल जीतने के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'यह मेरा आखिरी गेम भी था. अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैं इसको (ट्रॉफी) बुरी तरह चाहता था। जिसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। मैं यही चाहता था और ऐसा ही हुआ। मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हमने सीमा पार कर ली।"

By Super Admin | June 30, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1