भारत को पेरिस ओलंपिक में बड़ा झटका लगा है। मंगलवार रात को लगातार दो मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जिसकी वजह से अब विनेश कुश्ती का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी। पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय पहलवान विनेश फोगट का 50 किलो से अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बताया कि विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। संघ ने कहा, "भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था।
बता दें कि मंगलवार को खेले गए मुकाबले में विनेश पहले राउंड तक 1-0 से आगे थीं। आखिरी तीन मिनट में उन्होंने क्यूबा की पहलवान पर डबल लेग अटैक किया और चार पॉइंट अर्जित किए। इस बढ़त को उन्होंने अंत तक बनाए रखा और फाइनल में जगह बनाई। विनेश का इस ओलंपिक में सफर शानदार रहा है।
सेमीफाइनल से पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लिवाच उकसाना को 7-5 से हराया था। गौरतलब है कि फाइनल में विनेश का अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से मुकाबला होना था। अमेरिका की इस पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य मेडल भी जीत चुकी हैं।
नोएडा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में गुरुवार को विनेश फोगाट के समर्थन में कांग्रेसी नजर आए। कांग्रेसियों ने नोएडा सेक्टर-19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। साथ ही महामहिम राष्ट्रपति के नाम पर सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा को ज्ञापन भी सौंपा गया।
‘विनेश फोगाट हुई साजिश का शिकार’
महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि हमारे देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी विनेश फोगाट शानदार खेल खेलते हुए कुश्ती के फाइनल मैच में पहुंच चुकी थी। लेकिन अचानक से खबर आई है कि उन्हें मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। उनके खिलाफ गहरी साजिश हुई है, ऐसा प्रतीत होता है।
‘भाजपा खिलाडियों संग कर रही सौतेला व्यवहार’
वरिष्ठ नेता दिनेश अवाना ने कहा है कि देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के साथ राजनीति की जा रही है। कल का दिन देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा। इसी के साथ ही पूर्व प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है की भाजपा की सरकार में खिलाडियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। खिलाडियों के साथ देश के करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।
‘जब तक नहीं मिलता न्याय, जारी रहेगा संघर्ष’
पूर्व महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन ने बताया कि कांग्रेस पार्टी खिलाडियों के साथ खड़ी है। जब तक न्याय नहीं मिलता है, तब तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का संघर्ष जारी रहेगा। विनेश फोगाट को न्याय दिलाने के लिए एक-एक कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है।
ये लोग रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, वरिष्ठ नेता दिनेश अवाना, वरिष्ठ नेता राजकुमार भारती, वरिष्ठ नेता पवन शर्मा, वरिष्ठ नेता विक्रम सेठी, यूथ कांग्रेस नोएडा के अध्यक्ष नीरज अवाना, वरिष्ठ नेता दयाशंकर पाण्डेय, पीसीसी सदस्य यतेंद्र शर्मा, नेता विक्रम चौधरी, वरिष्ठ नेता रामकुमार शर्मा, नेता आरके प्रथम, अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय सचिव लियाकत चौधरी, महिला नेत्री डॉ, सीमा, अरुण प्रधान, आसिफ, नेता मजहर, सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024