Hapur: जिले के रामलीला मैदान में चल रहे मेले में सांड ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया। सांड ने एक महिला और एक बच्चे को भी टक्कर भी मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांड को पड़कर गौशाला भिजवाया। साड के उत्पात मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मेले में शोर सुनकर बिदका सांड, मची अफरा-तफरी
गौरतलब है कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान में रामलीला मंचन के साथ ही मेला लगा है। इस मेले में रविवार को नवमी के चलते काफी भीड़ थी। इसी बीच अचानक एक सांड मेले के अंदर पहुंच गया और शोर शराबा सुनकर अचानक भड़क गया। इसके बाद सांड ने मेले में भागना शुरू कर दिया। जिससे मेले में अफरातफरी मच गई। इस दौरान सांड ने एक महिला और एक बच्चे को भी टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए।
नगर पालिका टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांड को पकड़ा
सूचना पर पहुंची नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद सांड को पकड़ा और उसको गौशाला भिजवाया । आवारा सांड के पकड़े जाने के बाद भी काफी समय तक मेले में अफरातफरी का माहौल रहा। महिला को सांड द्वारा टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024