पटाखा फैक्ट्री में धमाके के चलते दहल उठा मध्य प्रदेश का हरदा जिला

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक धामाके के कारण आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी तलब कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहत और बचाव के कामों को शीघ्र पीड़ितों तक पहुंचाने के कार्य को सुनीश्चित करने के आदेश दिए.

एमपी के हरदा की घटना

खबर आ रही है कि सुबह 11:30 बजे हरदा जिले के मगरधा रोड स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में वहां पर रखे हुए पटाखों के बारूद में अचानक आग लगने के कारण धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि ये धमाका इतना भीषण था कि आस पास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों के घर के शीशे तक टूट गए. आग लगने के मूल कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस, फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव के कामों में जुट गईं है.

हरसंभव मदद का आश्वासन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने मंत्री उदय प्रताप सिंह को डीजी होम गॉर्ड अरविंद कुमार और एसीएस अजीत केसरी के साथ घटना स्थल पर तुरंत जाकर समीक्षा के आदेश दिए है. जिला अधिकारी ऋषि गर्ग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तुरंत उपचार करने के लिए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है और गंभीर रूप से जख्मी लोगों को चिकित्सा जांच के बाद भोपाल या फिर इंदौर शिफ्ट कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृत्कों के परिवार को 4 लाख की सहायता राशी की घोषणा कि है तो वहीं पर घायलों के मुफ्त उपचार का ऐलान भी किया है.

50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका

प्राथमिक जानकारी के अनुसार अभी तक 6 लोगों की मृत्यु की पुष्टी हो चुकी है, 50 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से चोटिल होने की खबर आ रही है. धमाके के चलते आस-पास के कई घरों में आग लगने की घटना भी सामने आ रही है. पास के नगर पालिकाओं से 4 दमकल की गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए रवाना किया गया है.

By Super Admin | February 06, 2024 | 0 Comments

मासूम के साथ दिल दहला देने वाली दरिंदगी, खेत में नग्न अवस्था में मिली बच्ची

घटना ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव की बताई जा रही है, जहां से खबर आ रही है कि गुरुवार शाम को एक तीन वर्षीय बच्ची खेत में रोती बिलखती मिली. हादसे से स्तब्ध बच्ची कुछ भी कह पाने की हालत में नहीं थी. स्थानीय लोगों ने पता किया तो बात सामने आई कि बच्ची पास के ही गांव की रहने वाली है. बच्ची को रोते बिलखते देख लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

Greater Noida: गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे के चामुंडा मंदिर के मोड पर एक खेत में बच्ची गंभीर हालत में मिली। बच्ची फूलों के खेत में एक रोते बिलखते हुए पड़ी थी। पास जाकर एक शख्स ने जब बच्ची को चुप करा कर आस-पास उसके परिवार जनों को तलाशने की कोशिश की तो राहगीर को समझ आया कि बच्ची के निजी अंगों से खून बह रहा था. इस बात की जानकारी राहगीर ने आस-पास से गुजर रहे अन्य लोगों को दी और देखते ही देखते वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई.

मासूम के साथ दुष्कर्म की आशंका

दुष्कर्म की आशंका जताते हुए पीड़ित परिवार वालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। बच्ची की पहचान पास के कस्बा निवासी मजदूर व्यक्ति की बेटी के रूप में हुई है. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बच्ची को इलाज और मेडिकल चेकअप के लिए पास के अस्पताल में सुरक्षा बंदोबस्त के साथ भेजा गया है.

जांच में जुटी पुलिस

मासूम का मामला सामने आते ही पुलिस भी एक्शन भी दिखी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राहुल गौतम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पर कुछ गलत करने की आशंका जताई है। अभी तक पुलिस सूत्रों से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरेपी की दिशादेही पर पुलिस घटना स्थल से कपड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया जब आरोपी को घटनास्थल पर ले जाया गया तो पुलिस की गन छीनकर भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर पर गोली लगी है।

पुलिस ने आरोपी राहुल गौतम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और साथ ही साथ कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

By Super Admin | February 09, 2024 | 0 Comments

कुणाल हत्याकांड: 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, सांसद डॉ. महेश शर्मा ने पीड़ित परिजनों को दिया सांत्वना

ग्रेटर नोएडा का कुणाल हत्याकांड अभी भी पुलिस के लिए एक अनसुलझी पहेली बना हुआ है। अपहरण होने से लेकर शव मिलने के 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। ह्रदय विदारक घटना के चलते आमजन से लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी जिले सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और वारदात के आरोपी व लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा ने भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सांत्वना दिया। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उधर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिख कर घटना से अवगत कराते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

दर्दनाक घटना के बाद आमजन में आक्रोश व्याप्त
किसान व व्यापारी संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र उर्फ धीरू भैय्या ने कहा कि कमिश्नरेट में पद संभालने के लिए अधिकारियों की फौज तैनात है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था जीरो है। चंद माह में अपहरण कर हत्या की कई घटनाएं हो जाती हैं और हमारा पुलिस-प्रशासन बदमाशों के आगे नतमस्तक नजर आता है। वहीं राष्ट्रीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष इकपाल सिवाच, किसान एकता संघ गीता भाटी, संयुक्त व्यापार मंडल सुनील तायल, व्यापारी सुरक्षा फोरम दीपक कुमार आदि ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जल्द कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

15 मई को कुणाल को अगवा कर की गई हत्या
गौरतलब है कि रबूपुरा कोतवाली के गांव म्याना निवासी कृष्ण शर्मा ग्रेटर नोएडा में ढाबा चलाते हैं। गत एक मई को उनके 15 वर्षीय पुत्र कुणाल का ढाबे से कार सवार बदमाशों ने अगवा कर हत्या कर दी थी। जिसका शव 5 मई को बुलन्दशहर नहर से बरामद हुआ था। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और शव का अंतिम संस्कार किया गया था। लेकिन 6 दिन बीत जाने के बावजूद भी हत्या का कारण व आरोपियों का पता लगाने में हमारी हाईटेक पुलिस नाकाम रही है। जोकि पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है।


By Super Admin | May 06, 2024 | 0 Comments

साइबर ठगी को लेकर एक्टिव मोड में जिला प्रशासन, 1 लाख की रोकी ठगी, पीड़ित ने कही पुलिस के लिए दिल छूने वाली बात !

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में साइबर ठगी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही साइबर ठगी से बचाव के तरीके भी लोगों को बताये जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जहां पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लिया गया और पीड़ित के रुपये वापस कराए गए. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया.

साइबर पुलिस ने एक लाख की ठगी रोकी
दरअसल साइबर हेल्प डेस्क थाना कासना पर साइबर ठगी के सम्बन्ध में एक शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसमें पीड़ित के द्वारा अस्पताल के अपाइटमेन्ट के लिए गूगल पर मोबाइल नंबर सर्च किया गया. जिस पर सम्पर्क किया गया तो एक लिंक भेजकर पीड़ित के बैंक खाते से किसी अज्ञात शख्स ने साइबर ठगी कर 1 लाख रुपए निकाल लिए गए थे. वहीं ठगी की शिकायत मिलते ही साइबर हेल्प डेस्क थाना कासना द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और संबंधित खाते को फ्रीज कराया गया. जिसके बाद साइबर ठगी किये गये 1 लाख रुपए पीड़ित के खाते में वापस कराये गये। साइबर हेल्प डेस्क द्वारा की गयी कार्रवाई के लिये पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया.

By Super Admin | August 05, 2024 | 0 Comments

दादरी थाना अध्यक्ष द्वारा किसान संग अभद्रता के विरोध में किसान सभा ने एडीसीपी ग्रेटर नोएडा को सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई की मांग

किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष और पीड़ित किसान के साथ दादरी थाना अध्यक्ष सुजीत उपाध्याय द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में किसान सभा ने एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा है और साथ ही जल्द से जल्द सुजीत उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित किसान संग अभद्रता का मामला

किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष सुशील सुनपुरा आमका गांव के एक किसान की कॉलोनाइजर द्वारा जबरन खरीद के विरोध में थाना अध्यक्ष सुजीत उपाध्याय से सिफारिश करने दादरी पहुंचे थे। जहां पर थाना अध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने उनकी बात सुनने से पहले ही फरियाद लेकर पहुंचे किसानों, वकीलों सभी को बुरी-बुरी गालियां देते हुए मुकदमा दर्ज करने और हवालात में बंद करने की धमकी दी। जिसके बाद इस घटना की सूचना सुशील ने किसान सभा को दी।

एडीसीपी अशोक कुमार को सौंपा ज्ञापन

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने एसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार से फोन पर बात की। साथ ही थाना अध्यक्ष सुजीत उपाध्याय के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इसी संबंध में बुधवार को एक ज्ञापन एडीसीपी अशोक कुमार को उनके दफ्तर में दिया गया और उनसे दोषी थाना अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।

कार्रवाई न होने पर होगा धरना प्रदर्शन

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि थाना अध्यक्ष का बर्ताव सामंती और अंग्रेजी मानसिकता से ग्रस्त है। थाने में आम नागरिकों के साथ गाली-गलौज धमकी की। भाषा का इस्तेमाल सीधे-साधे नागरिकों पर धौंस जमाना दादरी के थाना अध्यक्ष अपना बुनियादी अधिकार समझते हैं। यही वजह है कि आम नागरिक दादरी थाने में जाने से डरते हैं। थाना अध्यक्ष को समझना चाहिए कि हर नागरिक को संविधान में अपनी बात कहने का हक प्राप्त है। किसी नागरिक के साथ गाली-गलोज करना बदतमीजी करना अभद्रता करना अपराध की श्रेणी में आता है। किसान सभा थाना अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करेगी।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने आगे कहा कि किसान सभा नागरिकों के बुनियादी अधिकारों संविधान में दिए गए बुनियादी अधिकारों में अटूट विश्वास रखती है और किसी भी व्यक्ति को इस बात की इजाजत नहीं देती है कि वह इसका उल्लंघन करें। सीनियर अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है। किसान सभा कार्रवाई नहीं होने पर दादरी थाना अध्यक्ष के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।

By Super Admin | June 26, 2024 | 0 Comments

निजी बिल्डर्स की मनमानी, पीड़ित ने लगाए गम्भीर आरोप, अथॉरिटी की आदेश को भी किया दरकिनार, जानें पूरा मामला

नोएडा में एक निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 133 में मॉल निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है। इसी दौरान निर्माण कार्य में लगी क्रेन अचानक टेढ़ी हो गई। जिससे आस-पास के लोग घबरा गए। डरे-सहमे लोगों ने पुलिस से शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आपको बता दें कि निजी बिल्डर की साइट पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान हादसा हुआ।

हादसे से लोगों में डर का माहौल
वहीं हादसे से डरे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले एक परिवार का आरोप है कि यहां रात को भी निर्माण कार्य होता है। साथ ही नोएडा प्राधिकरण और पुलिस से भी पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगा चुका है। मगर प्राधिकरण की टीम आस-पास के इलाके के लोगों को घर खाली करने को कह रहा है।

By Super Admin | May 10, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में सर्वोत्तम बिल्डर के निदेशकों समेत 7 के खिलाफ धोखाधड़ी को लेकर FIR, पीड़ित से वसूले लाखों रुपए!

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बिल्डर की धोखाधड़ी का मामला संज्ञान में आया है। मामले को लेकर बिल्डर के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने बिल्डर पर प्लॉट के नाम पर धोखा करने का आरोप लगाया है।

बिल्डर की प्लॉट धोखाधड़ी के खिलाफ केस दर्ज!

ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी पुलिस ने प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा सर्वोत्तम बिल्डर ग्रुप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार ग्रुप के सात निदेशकों को केस में नामजद किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल्डर के ऊपर पीड़ित ने प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। 

5-5 लाख रुपए देकर पीड़ित ने बुक किए दो फ्लैट

प्लॉट के नाम पर धोखाधडी के पीड़ित रोहित पाल ने ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि पीड़ित रोहित पाल ने एक विज्ञापन देखा, जिसके बाद उन्होंने सर्वोत्तम वर्ल्ड न्यू ओयडा आवास योजना प्रोजेक्ट में मेसर्स इन्वेस्टर क्लीनिक इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्म के माध्यम से 5-5 लाख रुपये देकर दो प्लॉट बुक कराए। पीड़ित ने ये भी कहा है कि बिल्डर विकास जैन, आशीष शर्मा, अमित सोनी, ममता, आशुतोष सिंह और कुछ लोगों ने पीड़ित को ये यकीन दिलाया कि सर्वोत्तम वर्ल्ड न्यू ओयडा आवास योजना प्रोजेक्ट सभी मानकों पर खरा उतरता है। जिसके बाद पीड़ित झांसे में आ गया और उसने आरोपियों को 5-5 लाख रुपये देकर दो प्लॉट बुक करा लिए।

कैसे हुआ मामले का खुलासा

उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण की सूचना के बाद इस धोखाधड़ी का पता पीड़ित चला है। दरअसल, उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण की तरफ से एक अधिसूचना जारी की गई थी, इस अधिसूचना में सर्वोत्तम वर्ड के विज्ञापन को भ्रामक और धोखाधड़ी पूर्ण बताया गया था। साथ ही इस प्रोजेक्ट में उल्लिखित तीन यूपी रेरा पंजीकरण संख्या अन्य प्रमोटर्स मेसर्स उत्तम स्टील एंड कंस्ट्रक्शन और मेसर्स अंसल हाई-टेक टाउनशिप के नाम पर पंजीकृत बताई गई। ये जानकारी जब पीड़ित को मिली, तो पीड़ित को अंदेशा हुआ और उसने आरोपियों से अपने दिए हुए पैसे वापस मांगे।

आरोपियों ने पीड़ित को धमकाया!

पीड़ित ने बताया है कि जब उसने अपने पैसे मांगे, तो आरोपियों ने पैसे नहीं दिए और पीड़ित धमकाया। जिसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा। इस मामले में पुलिस ने कहा कि बिल्डर विकास जैन, आशीष शर्मा, अमित सोनी, ममता, आशुतोष सिंह समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।  

By Super Admin | September 29, 2024 | 0 Comments

वशीकरण के बहाने पड़ोसी ने महिला से किया रेप, 7 माह की गर्भवती होने पर खुला राज, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

ग्रेटर नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल थाना दनकौर क्षेत्र के ठसराना गांव में एक महिला के साथ पड़ोसी ने वशीकरण के बहाने रेप की घटना को अंजाम दे ड़ाला है। वहीं विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। जब महिला 7 माह की गर्भवती हुई तो पति के होश उड़ गए। जिसके बाद महिला के बताने पर पति ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। 

क्या है पूरा मामला 
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित महिला के पति ने बताया कि वह पढ़ाई के लिए गांव से बाहर रहता है। उसकी पत्नी व अन्य परिजन गांव में ही रहते हैं। उसका आरोप है कि करीब 7 माह पहले उसके गांव का ही एक व्यक्ति परिवार के कुछ लोगों पर वशीकरण करने के बहाने उसकी पत्नी को घर से बाहर ले गया। आरोप है कि उसने एक होटल में अपनी पत्नी के साथ रेप किया। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने शिकायत करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। जिसके चलते पीड़िता ने घर पहुंचकर घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताया। पीड़ित का कहना है कि आरोपी के रेप के कारण उसकी पत्नी 7 महीने की गर्भवती भी है। करीब छह दिन पहले जब पीड़ित घर पहुंचा तो उसे पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे के बारे में जानकारी हुई तो उसने बताया कि पड़ोस के एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | May 23, 2024 | 0 Comments

राहुल गांधी के बाद वायनाड में पीएम मोदी ने पीड़ितों से साझा किया दर्द-ए-दिल, किया ये ऐलान

केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वायनाड पहुंचे. जहां पीएम ने राहत कार्यों का जायजा लिया. इसके साथ ही पीएम मोदी में अस्पताल में भर्ती हादसे के पीड़ितों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड भूस्खलन घटना और चल रहे राहत प्रयासों पर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों की सहायता करनी है. आपदा में सैकड़ों परिवार के सपने उजड़ गए हैं. प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया है, जिसके मैंने वहां जाकर के देखा है. पीड़ित परिवार से भी मिला और उनकी पीड़ा भी सुनी है.

हर कोई बिना रुके आपदा में मदद करने पहुंचा- पीएम
बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि मैं अस्पताल भी गया और वहां, घटना में घायलों से मिला. वायनाड में भूस्खलन की घटना के बाद मैंने तुरंत मुख्यमंत्री से बात की थी और मदद भेजवाई थी. हर कोई बिना रुके आपदा में मदद करने के लिए पहुंचा था. भारत सरकार और पूरा देश पीड़ितों के साथ है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि दक्षिण से मैं लगातार संपर्क में रहा हूं. घटना के बाद पल-पल की जानकारी लेता रहा हूं. घटना में सैकड़ों परिवार के सपने उजड़ गए हैं. ऐसे संकट के समय जब हम साथ मिलकर के काम करते हैं तो कितना उत्तम परिणाम मिलता है. घटना के बाद हर कोई बिना रुके तुरंत ही आपदा प्रभावित लोगों के बीच पहुंचने का प्रयास किया.

केंद्र सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं सभी पीड़ितों और उनके परिजनों को, कि हम सब इस संकट में उनके साथ हैं. सरकार में नीति नियमों के तहत सहायता राशि दी गई है. हम और भी राशि देने की कवायद करेंगे. बहुत ही उदारता पूर्वक सभी समस्याओं के समाधान के लिए केरल सरकार के साथ भारत सरकार खड़ी रहेगी. सरकार ने छोटे बच्चों और जिन्होंने अपनो को खोया है उनके लिए एक लंबे समय तक की योजना बनाने का निर्णय लिया है. 1979 में जब गुजरात के मोरबी में बारिश के बाद डैम नष्ट हुआ था और उसका सारा पानी शहर में घुस गया था, 2500 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए थे. उस समय मैंने वॉलेंटियर के रूप में कार्य किया था और मैं ऐसी आपदा की परिस्थिति को भलीभांति जानता हूं. केंद्र सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी.हमारी ओर से पूरा सहयोग रहेगा.

By Super Admin | August 10, 2024 | 0 Comments

फिर दिखाया सपाइयों ने बड़ा दिल, हाथरस पीड़ितों को दी आर्थिक मदद, लखनऊ तक जारी चर्चा !

हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को सपा ने मदद की घोषणा की थी. सत्संग हादसे के पीड़ितों को लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा एक-एक लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल हादसे में जान गंवाने वाले दादरी के लोगों के आवास पर पहुंचा और उन्हें सहायता राशि भेंट की. बता दें कि हाथरस में एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में सैकड़ो लोगों की जान चली गई थी. जिसमें जनपद गौतम बुध नगर के दादरी कस्बे की रहने वाली दो महिलाओं ने भी जान गंवा दी थी.

"इस मानवीय पहल से पीड़ित परिवारों को राहत मिलेगी"
इस मौके पर मुजफ्फरनगर से पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए, हाथरस हादसे के सभी मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद रूप में 1-1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. उनका यह कदम पीड़ित परिवारों को बल देने का काम करेगा और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करेगा. इसके अलावा पूर्व मंत्री राकेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की इस मानवीय पहल से न केवल पीड़ित परिवारों को राहत मिलेगी. बल्कि यह समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा.

"हाथरस हादसा भाजपा सरकार की बहुत बड़ी विफलता"
वहीं इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि हाथरस हादसा भाजपा सरकार की बहुत बड़ी विफलता है. यदि इतने बड़े आयोजन को लेकर सरकार सजग होती, तो यह हादसा रोका जा सकता था. इस हादसे ने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल कर रख दी है. यदि घायलों को समय से उचित इलाज मिल जाता तो मृतकों की संख्या इतनी नहीं होती. दादरी नगर अध्यक्ष अनीस अहमद बिसाहाड़िया ने कहा समाजवादी पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी.

मौजूद रहे कार्यकर्ता
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा, समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती, पूर्व जिला अध्यक्ष फकीरचंद नागर, वीरेंद्र यादव, आश्रय गुप्ता, फैजल खान, दिनेश गुर्जर, हरवीर प्रधान, प्रमोद मेंबर, राहुल आर्यन, प्रवीण भाटी, सुमित भारती, हुकम सिंह भारती, योगेश गौतम, निशांत नागर आदि मौजूद रहे.

By Super Admin | August 30, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1