UP इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का उपराष्ट्रपति ने किया उद्घाटन, सीएम के साथ स्टॉल्स का किया अवलोकन

Greater Noida:  ग्रेटर नोएडा में स्थित एक्सपो मार्ट सेंटर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024  उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के कई मंत्री भी मौजूद रहे। उद्घाटन से पहले उपराष्ट्रपति का सीएम योगी ने एक्सपो मार्ट में स्वागत किया। इसके बाद उपराष्ट्रपति और सीएम योगी को इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। इस दौरान उपराष्ट्रपति और सीएम योगी ने  ट्रेड शो में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया। अधिकारियों और स्टाल लगाने वालों से उत्पाद के बारे में जानकारी ली। सीएम और उपराष्ट्रपति के स्वागत में प्रस्तुतियां भी दी गईं।

https://www.youtube.com/embed/9bFJto9nTSQ

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन से पहले सीएम योगी ने X पोस्ट पर लिखा है कि यूपीआईटीएस 2.0 (सितंबर 25-29), उत्तर प्रदेश के शिल्प, व्यंजन और संस्कृति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने वाला 'उद्यमियों का महाकुंभ', आज इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहा है। हम यूपीआईटीएस 2.0 के उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सभी भाग लेने वाले उद्यमी का हार्दिक स्वागत करते हैं। व्यवसाय और अवसरों के संदर्भ में यूपी इंटरनेशल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश के उद्यमियों की वैश्विक पहचान बढ़ेगी और राज्य के औद्योगिक विकास के लिए नए रास्ते खुलेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन सत्र के लिए इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट अध्यक्ष राकेश कुमार ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

By Super Admin | September 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1