वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी की बाइक सहित तीन चोर गिरफ्तार

Noda: नोएडा पुलिस ने वाहन चोर गैंग पर्दाफाश किया है। गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए चोर नोएडा एनसीआर में वाहन चोरी करके सस्ते दामों में दूसरों को बेच देते थे।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 24 थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 54 के पार्क के पास अनुज और कुनाल व रिशाब को गिरफ्तार किया है। तीनों वाहन चोरी करने के फिराक में थे। पुलिस को इनके पास से अवैध 2 चाकू, चोरी की एक बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई है। गिरफ्तार चोरों ने सेक्टर 54 के पार्क के पास से बाइक चुराई थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सुनसान इलाका और मार्केट में रेकी करते थे। इसके बाद मौका पाते ही बाइक चुरा लेते थे।

By Super Admin | November 05, 2023 | 0 Comments

दिल्ली NCR में वाहन चोरी करने वाले 'मामा' और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें ग्रेटर नोएडा पुलिस की गोली से शातिर बदमाश के पैर में लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस की गोली से घायल बदमाश गुलजार उर्फ मामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और बाइक बरामद हुआ है। पकड़ा गया बदमाश नोएडा एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को देता है।  

बादलपुर गेट के सामने पुलिस देखते ही भागने लगा था बदमाश
एडीसीपी हिरदेश कटारिया ने बताया कि शनिवार रात्रि को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा ग्राम बादलपुर के गेट के सामने चेकिंग की जा रही थी। इसी समय एक स्पलेन्डर प्लस बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति लालकुंआ की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रुकने के लिये इशारा किया गया तो वह अपनी मोटरसाइकिल को मोड़कर पीछे की तरफ भागने लगा। शक होने पर थाना बादलपुर पुलिस द्वारा बदमाश का पीछा किया तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल को लेकर बादलपुर अम्बेड़कर पार्क रोड की तरफ भागने लगा।

कच्चे रास्ते बाइक पलटी तो शुरू कर दी फायरिंग
इस दौरान कच्चे रास्ते पर उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी। बदमाश स्वयं को घिरता देख पुलिस टीम पर फयर किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान गुलजार उर्फ मामा पुत्र रमजान निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।

अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 20 मुकदमे
एडीसीपी ने बताया कि बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस और फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जो बडे व छोटे वाहनों की चोरी करता है। इसके विरुद्ध अलग-अलग जिलो में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गौरतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चोरी, छिनैती और साइबर अपराध के मामले प्रतिदिन सामने आते हैं। नोएडा पुलिस लगातार चोर और साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश करती रहती है। इसके साथ ही शातिर अपराधियों को लंगड़ा कर गिरफ्तार भी कर रही है, लेकिन बदमाश और चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आसपास से जिलों के अपराधी नोएडा में आकर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। नोएडा में फोन और चेन स्नैचिंग तो आम बात है।

By Super Admin | September 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1