ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 सी गौर सिटी 2 में स्थित रेडिकोन वेदांतम में कल सुबह 4 बजे से बिजली नहीं आ रही है, जिससे इतनी भयंकर गर्मी में सोसाइटी के निवासी व बच्चे, महिलाएं परेशान हैं।
वेदांतम सोसाइटी में बिजली न होने से लोग परेशान
वेदांतम सोसाएटी में बीती रात जनरेटर भी बंद हो गया, उसके बाद सोसाइटी के निवासी मेंन गेट पर जमा होकर बिल्डर के खिलाफ रोष प्रकट करने लगे। बिल्डर की तरफ से कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पा रहा है। बिल्डर और मेंटेनेंस टीम की घोर लापरवाही से सोसाइटी निवासी परेशान है। सोसाइटी निवासियों ने बताया की सोसाइटी में लगभग 500 परिवार रहते हैं, लेकिन एक ही जनरेटर लगा है, जिससे 500 फ्लैटों में सप्लाई दी जा रही है, जिसका लोड जनरेटर सह नहीं पा रहा है और जनरेटर बार-बार बंद हो जा रहा है। जनरेटर भी बिल्डर ने कहीं से पुराना मंगा कर लगाया हुआ है, आसपास की सभी सोसाइटियों में बिजली आ रही है, लेकिन वेदांतम सोसाइटी में ही बिजली नहीं आ रही है।
लोगों को बिजली नहीं, खाली फ्लैटों में चल रहे एसी
आज सोसाइटी की महिलाओं ने बिल्डर के साइट ऑफिस पर धाबा बोला महिलाओं ने आरोप लगाया कि हमारे घरों में मेंटेनेंस टीम ऐसी बंद करवा रही है, जबकि साइट ऑफिस में जो कि खाली पड़ा हुआ है, उसमें तीन-तीन एसी चल रहे हैं। निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि बिल्डर एनपीसीएल से कम लोड लिया है और उसे 4 गुना लोड सोसाइटी निवासियों को बेचकर पैसा कमा रहा है जिससे बार-बार बिजली ट्रिप होती है और घर के उपकरण भी खराब हो जाते हैं ।
सोसायटी निवासी उमेश सिंह ने बताया रात में इतनी गर्मी थी जनरेटर भी नही चल रहा था फिर रात में कई सोसाइटी निवासी जिनके रिश्तेदार आसपास की सोसायटी में रहते थे अपनी कारों में बैठकर बच्चों के साथ उनके घर रहने चले गए। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सोसाइटी अधूरी है साईट पर काम भी चल रहा है। एनपीसीएल से लोड भी बिल्डर ने कम लिया है एक ही पुराना जनरेटर है, जिससे प्रोजेक्ट का कार्य और सोसाइटी को बिजली देना संभव नही है, बिल्डर से तीन वर्ष से बराबर बोल रहे है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भी कई मीटिंग हुई, लेकिन बिल्डर पर कोई फर्क नही पड़ रहा है। वेदांतम सोसायटी के निवासी बहुत परेशान है और एनपीसीएल से अपील कर रहे हैं कि बिल्डर का ऑडिट कराया जाए, ताकि निवासियों को न्याय मिले।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024