ज्ञानवापी मामले में जिला जज का आदेश, सार्वजनिक की जाएगी सर्वे रिपोर्ट की हार्ड कॉपी

Varansi: जिला जज ने ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट वादियों को दिए जाने का आदेश दे दिया है। बता दें कि हिंदू पक्ष की ही एक अन्य वादिनी राखी सिंह का कहना था कि अदालत में दाखिल रिपोर्ट के अध्ययन का अधिकार वादी पक्ष को है। ज्ञानवापी परिसर की सीलबंद सर्वे रिपोर्ट को लेकर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेशर की अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाया।

जिला जज ने सर्वें रिपोर्ट सार्वजनिक करने का आदेश दिया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने पहले ही रिपोर्ट अदालत में दाखिल की थी।हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, आज अदालत ने दोनों पक्षों को सुना और सहमति बनी कि ASI की रिपोर्ट की हार्ड कॉपी दोनों पक्षों को दी जाएगी। ASI ई-मेल के माध्यम से रिपोर्ट देने पर आपत्ति जता रही थी, इसलिए दोनों पक्ष रिपोर्ट की हार्ड कॉपी प्राप्त करने पर सहमत हुए। नकल के लिए पक्षकार कोर्ट में आवेदन देंगे।

By Super Admin | January 25, 2024 | 0 Comments

प्रधानमंत्री की प्रेरणा व प्रयास से संयुक्त अरब अमीरात में बना पहला हिंदू मंदिरः सीएम योगी

Varansi: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 वर्षों के प्रभु श्रीरामलला के वनवास के कालखंड को समाप्त कर अयोध्या धाम में अपनी दूरदर्शिता, वचनबद्धता और कर कमलों से प्रभु को विराजमान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी आए हैं। अयोध्या धाम के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व प्रयास से संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर बना है। गत सप्ताह ही उसका लोकार्पण कर पीएम काशी में पधारे हैं। काशी मंदिरों का ही शहर है। अब काशी की आभा वैश्विक मंच पर सांस्कृतिक रूप से बुलंद हो रही है। अबूधाबी में बना मंदिर भी इसका नया उदाहरण है। पीएम का दुनिया की सबसे प्राचीन सांस्कृतिक नगरी काशी में ऐसे समय में आगमन हो रहा है, इसलिए सबसे प्राचीन सांस्कृतिक नगरी में काशीवासियों की तरफ से पीएम का जोरदार अभिनंदन करता हूं।

उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। सीएम ने शुक्रवार को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित सांसद खेलकूद, सांसद संस्कृत प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि काशी सर्व विद्या की राजधानी होगी।

जब दुनिया सोती है तो पीएम जगकर सड़कों पर आपके हित में कार्य करते हैं


सीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में आध्यात्मिक व सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए काशी नए कलेवर के रूप में दुनिया के सामने आई है। कल रात्रि 11 बजे भी लोकप्रिय सांसद के रूप में सड़क पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी में रहकर प्रधानमंत्री को आप सभी ने विकास कार्यों का अवलोकन करते हुए देखा होगा। रात्रि 11 बजे जब दुनिया सोती है, तब प्रधानमंत्री जी जगकर आपके हित में कार्य कर रहे थे। यह बताता है कि राजनेता कैसे जनमानस का विश्वास अर्जित कर सकता है। प्रधानमंत्री ने विकास के साथ काशी को नया रूप और हर तबके को मंच भी दिया है। पहली बार देश के जनप्रतिनिधियों के सामने सांसद खेलकूद, सांसद सांस्कृतिक, संस्कृत वेद व फोटोग्राफी की भी प्रतियोगिता के माध्यम से उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत किया।

वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा प्रदान कर रहे पीएम


सीएम योगी ने कहा कि यह प्रेरणादायी अवसर है। अमूमन जनप्रतिनिधि का मतलब विकास के लिए प्रयास करना होता है, लेकिन प्रधानमंत्री का नियमित रूप से सांसद के रूप में काशी से जुड़ाव है। वे काशीवासियों के हितों के लिए कार्य करते हुए यहां की पुरातन आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा प्रदान कर रहे हैं। ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज के अलग-अलग तबके के लोगों को जोड़कर कार्यक्रमों को नया स्वरूप प्रदान कर रहे हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सभागार में श्रद्धेय मालवीय जी की विरासत को याद किया जा रहा है।
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, काशी विश्वनाथ न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय, काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी, प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु', रवींद्र जायसवाल, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे

By Super Admin | February 23, 2024 | 0 Comments

पूर्व सीएम कमलापति त्रिपाठी के पौत्र राजेशपति त्रिपाठी ने इंडिया गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान

वाराणसी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पौत्र और भदोही लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी के पिता राजेशपति त्रिपाठी ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने अपने चचेरे भाई सोमेश पति त्रिपाठी के भाजपा में शामिल होने के निर्णय को भी गलत करार दिया है। बड़ी बात कहते हुए उन्होंने कहा कि वो उम्मीद कर रहे हैं कि चुनाव खत्म होने के बाद वो अपनी भूल सुधार लेंगें।

भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी में भरी नई ऊर्जा

उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर काफी बातचीत की। भारत जोड़ों यात्रा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस में नयी उर्जा का संचार हुआ’।

कांग्रेस कमजोर होगी तो देश कमजोर होगा

राजेशपति त्रिपाठी ने औरंगाबाद हाउस को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी की विचारधारा का गढ़ बताते हुए कहा कि ‘पंडित जी का कहना था कि कांग्रेस कमजोर होगी, तो देश कमजोर होगा। औरंगाबाद हाउस आज भी पंडित जी की विचारधारा पर कायम हैं’।

उन्होंने अपने चचेरे भाई सोमेश पति त्रिपाठी के भाजपा ज्वाइन करने पर कहा कि यह उनसे भूल हुई है और चुनाव बाद पूरी उम्मीद है कि वो अपनी भूल को सुधार कर वापस आ जाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि पंडित कमलापति त्रिपाठी के परिवार का हर सदस्य उनकी विचारधारा से प्रभावित है, इसमें किसी प्रकार का कोई संशय नहीं है। राजेशपति त्रिपाठी ने ये भी बताया कि 5वें चरण के मतदान के बाद टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भदोही में ललितेश पति त्रिपाठी के चुनाव प्रचार के लिए आएंगी।

By Super Admin | May 06, 2024 | 0 Comments

CM Yogi ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, बोले 'जैसे बदली काशी वैसे ही UP में भी बदलाव आया है, 2014 के पहले देश बहुत पीछे था'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाराणसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। फिर वाराणसी में सीएम योगी ने बड़ा बयान भी दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जैसे काशी बदली है वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी बदलाव आया है। 2014 के पहले देश बहुत पीछे था।

सीएम योगी ने किए बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1835946622582177913

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। पीएम मोदी के जन्मदिवस पर काशी में विशेष पूजन और हवन का आयोजन हुआ था। जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक और आरती कर पीएम मोदी कि लंबी उम्र की कामाना की। इस दौरान भारी जन-सैलाब भी मौजूद रहा।

सीएम योगी ने काटा 74 किलों का लड्डू

सीएम योगी बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के बाद हवन पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जहां पर सीएम योगी यज्ञ कुंड में आहुति भी डाली। इस दौरान काशी विश्वनाथ धाम में सीएम योगी ने 74 किलो का लडडू भी काटा और उसे भक्तों में बांटा भी।

साल 2014 के पहले के भारत पर क्या कहा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान साल 2014 से पहले के भारत पर भी बात की। उन्होंने कहा कि

'साल 2014 के पहले देश की सुरक्षा खतरे में थी और अराजकता का माहौल था। लोगों में विश्वास की कमी थी। देश में अलगाववाद, उग्रवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद चरम पर था। भ्रष्टाचार तब के सरकार की पहचान बन गयी थी और युवा बेरोजगार था। बुनियादी सुविधाओं की कमी थी और स्वरोजगार को कोई प्रोत्साहन नहीं था। आप सभी ने साल 2014 के बाद बदलती हुई काशी को देखा है'।

साल 2047 तक का रोड मैप का प्लान तैयार

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1835963580807610405

इसी के साथ ही सीएम योगी ने कहा कि 'क्या कभी कोई सोचता था की काशी का इतना सुन्दर सौंदर्यीकरण होगा, यहां के मठ और मंदिरों में इतनी अच्छी व्यवस्था होगी। आज से दस वर्ष पहले क्या कोई सोच पता था कि राम मंदिर बनेगा। कश्मीर में धारा 370 हटेगी। गरीबो को घर मिलेगा। आज सब संभव हुआ है। भारत देश की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चूका है। मोदी जी ने 2047 तक का रोड मैप बना दिया है'। पीएम मोदी पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'देव शिल्पी के जन्मदिन के दिन नए भारत के शिल्पी का जन्मदिन है। पीएम मोदी ने देश को विजन दिया है। इस विजन में डिजिटल इंडिया है। डिजिटल इंडिया के तहत आज काशी के सभी स्कूल में स्मार्टक्लास भी शुरू किया गया'। 

By Super Admin | September 17, 2024 | 0 Comments

तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी, जनता का जताएंगे आभार

Varasni: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। वह काशी की जनता का आभार जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री सेवापुरी विधानसभा स्थित मेंहदीगंज में किसान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की लगभग 20,000 करोड़ की 17वीं किस्त जारी करेंगे और स्वयं सहायता समूहों की 30 हजार से अधिक महिलाओं को सर्टिफिकेट भी देंगे। भारतीय जनता पार्टी ने किसान सम्मेलन में 50 हजार किसानों की भागीदारी का लक्ष्य रखा है।

सेवापुरी में 9वीं बार जनसभा करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में नौवीं बार जनसभा को संबोधित करेंगे। वे पहले और दूसरे कार्यकाल के दौरान इस क्षेत्र में आठ जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। वहीं, मेहदीगंज गांव में प्रधानमंत्री दूसरी बार जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को मेहंदीगंज में किसानों से संवाद करेंगे। इससे पहले बम निरोधक दस्ते और दिल्ली से आई जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के आगमन के लिए बनाए गए हेलिपैड के साथ ही मंच और पंडाल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद सेना के हेलिकॉप्टर ने टच एंड गो का रिहर्सल किया। मेहंदीगंज स्थित कार्यक्रम स्थल रविवार की शाम से एसपीजी के अधिकारियों की निगरानी में है और चौतरफा पुलिस तैनात कर दी गई है।

By Super Admin | June 18, 2024 | 0 Comments

वाराणसी लोकसभा सीट से PM मोदी का नॉमिनेशन 14 मई को, अस्सी घाट, काल भैरव मंदिर से लेकर जनसभा तक, बन गया मेगा प्लान

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को अपना नामांकन भरेंगें। पीएम मोदी के इस्तकबाल और पीएम मोदी के लिए वाराणसी का मेगा प्लान तैयार हो चुका है। पीएम मोदी मंगलवार की सुबह वाराणसी पहुंचेंगे, तो वहीं बीती रात गृहमंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के प्रसिद्ध दशासमेघ घाट की आरती को अटैक किया। साथ ही पीएम योगी के मेगा प्लान की भी चर्चा की।

मंगलवार की सुबह पीएम पहुंचेंगे वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 तारीख को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी सोमवार को शाम को पीएम मोदी रोड शो करेंगे। वो करीब 22 घंटे वाराणसी में रहेंगे। इसके बाद मंगलवार की सुबह वो सबसे पहले अस्सी घाट जाएंगें। फिर काल भैरव मंदिर, फिर एनडीए के नेताओं के साथ बैठक होगी। इसके बाद करीब 11 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगें।

 पीएम मोदी का 14 तारीख को शेड्यूल

पीएम मंगलवार, 14 मई की सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे 

सुबह करीब 10.15 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे

नामांकन से पहले पौने ग्यारह बजे एनडीए नेताओं के साथ बैठक होगी

इसके बाद सुबह 11:40 बजे दाखिल करेंगे नामांकन पत्र 

दोपहर 12.15 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

इसके बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे

नामांकन के लिए कौन होगा प्रस्तावक?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी लोकसभा से नामांकन के 4 प्रस्तावक लगभग तय हैं। इसमें आचार्य गणेशवर शास्त्री, सोमा घोष सरोज चूड़ामणि, माझी समाज से एक प्रस्तावक और एक महिला प्रस्तावक के होने की संभावना है।

नामांकन से पहले करेंगे रोड शो 
पीएम मोदी वाराणसी से सांसद और बीते दो बार से लोकसभा चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बने हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, नामांकन के पहले पीएम मोदी परंपरा के मुताबिक काशी की सड़कों पर रोड शो करते हैं। आपको बता दें, वाराणसी लोकसभा सीट पर बिल्कुल अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है।

By Super Admin | May 12, 2024 | 0 Comments

वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी आगे, 75620 वोटों से चल रहे आगे, कांग्रेस के अजय राय दे रहे कड़ी

वाराणसी समेत पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों की मतगणना जारी है। वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी 2014 और 2019 के चुनावों में बाजी मार चुके हैं। वहीं नतीजों के लिहाज से उत्तर प्रदेश की हॉट सीट वाराणसी पर सभी की विशेष नजरें हैं। वाराणसी के चुनाव परिणाम को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता उत्सुक हैं। क्योंकि मोदी इस बार वाराणसी से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं।

भाजपा के रविंद्र कुशवाहा 995 मतों से आगे
भाजपा के रविंद्र कुशवाहा 995 मतों से आगे। सपा के रमाशंकर  को 42802 मत मिले भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा को 43797 मत मिले।बसपा के भी राजभर को 7199 मत।

घोसी लोकसभा 11 राउंड में सपा 9169 आगे
घोसी लोकसभा 11 राउंड में सपा 9169 आगे चल रही है। सपा के राजीव राय को मिले 50687 मत, एनडीए से अरविंद राजभर को मिले 41581 मत, बसपा से बालकृष्ण चौहान को 27886 मत मिले। जबकि नोटा के 444 मत हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी 57740 वोट से आगे
वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी को अब तक की काउंटिंग में 234780 मत मिले हैं। जबकि कांग्रेस के अजय राय को 159160 मत और बसपा के अतहर जमाल लारी को 12270 मत मिले हैं।

रॉबर्ट्सगंज सीट से सपा के छोटेलाल आगे
समाजवादी पार्टी से छोटेलाल खरवार 9226 मतों से आगे चल रहे हैं, सपा को अभी तक 47369 मत मिले हैं, अपनादल सोनेलाल- रिंकी कोल को 38183 मत मिला है, जबकि बसपा प्रत्याशी धनेश्वर गौतम को 16587 मत मिला है, नोटा को 1505 मत मिला है।

बलिया में लगातार सपा चल रही आगे
बलिया लोकसभा सीट से सपा के सनातन पांडे 10909 मतों से आगे चल रहे हैं। सपा के सनातन पांडे को 42055 और भाजपा के नीरज शेखर को 31116 मत मिले हैं। बसपा के लल्लन यादव को 7757 मत मिले हैं।

मिर्जापुर लोकसभा सीट से रमेश बिंद 5729 मत से आगे
मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल-एस से अनुप्रिया पटेल को 96233 मत, समाजवादी पार्टी के रमेश बिंद को 101962 मत और बसपा के मनीष त्रिपाठी को 41734 मत मिले हैं।

गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसारी आगे
गाजीपुर में 6वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। इसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी 67,670 मत से आगे हो गए हैं। उन्हें 365580 मत मिले हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय को 297910 मिले हैं।

By Super Admin | June 04, 2024 | 0 Comments

वाराणसी में भाजपाई मना रहे जश्न, कार्यकर्ताओं ने उड़ाया गुलाल, ढोड़ नगाड़े की थाप पर जमकर झूमे

वाराणसी समेत पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। रुझानों के अनुसार पीएम मोदी बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही कांग्रेस के अजय राय को कड़ी मात दे रहे हैं। बीजेपी के पक्ष में आए रुझानों को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ गया है। कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मना रहे हैं।

भाजपा कार्यकर्ता गुलाल उड़ाकर मना रहे जश्न
वाराणसी में पीएम मोदी की जीत को लेकर कार्यकर्ता आश्वस्त नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर और ढोड़ नगाड़े की थाप पर डांस कर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। शहर के नई सड़क स्थित गीता मंदिर गेट के पास भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल उड़ाया।

By Super Admin | June 04, 2024 | 0 Comments

वाराणसी में पीएम मोदी ने लगाई हैट्रिक, कांग्रेस प्रत्याशी को दी जोरदार पटखनी, बीजेपी कार्यकर्ता मना रहे जश्न

वाराणसी समेत पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से हैट्रिक मार दी है। पीएम मोदी यहां से लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर सांसद बने। उत्तर प्रदेश की हॉट सीट वाराणसी पर देश भर की नजरें टिकी थीं। परिणाम आने के बाद भाजपाईयों में जश्न का माहौल है।

वाराणसी में पीएम मोदी की हैट्रिक
वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी 1,52,513 वोट पाकर तीसरी बात वाराणसी से सांसद बने। पीएम की जीत का जश्न पूरे वाराणसी में मनाया जा रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। साथ ही कार्यकर्ता एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दे रहे हैं।

By Super Admin | June 04, 2024 | 0 Comments

अंतिम चरण का जोर, जारी है चुनावी शोर, CM ने कही ऐसी बात, छूट गए विपक्ष के पसीने !

लोकसभा चुनाव 2024 का रण अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। सभी दल ताबड़तोड़ रैलियां करने में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही सभी दलों की एक-दूसरे के खिलाफ जुबानी जंग तेज होती जा रही है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने वाराणसी, मऊ, रॉबर्ट्सगंज, बलिया आदि में जनसभाएं कीं। इस दौरान सूबे के मुखिया ने सपा पर जमकर निशाना साधा।

"हमारा संकल्प है कि माफिया को मिट्टी में मिलाते रहेंगे"
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कृष्णानंद राय के साथ ही श्याम शंकर राय, रमेश राय, रमेश पटेल, मुन्ना यादव सहित अन्य लोगों को बर्बरता के साथ मारा गया था। तब प्रदेश में सपा और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। सीएम योगी ने पूछा कि सपा और कांग्रेस को ये बताना चाहिए कि मुन्ना यादव, रमेश पटेल जिनकी मुख्तार जैसे माफिया ने हत्या की थी, क्या वो पिछड़ी जाति के नहीं थे। यही नहीं प्रयागराज में पूजा पाल के पति राजू पाल और जया पाल के पति उमेश पाल क्या पिछड़ी जाति के नहीं थे। यदि उनका संकल्प बीजेपी के जनप्रतिनिधियों को, गरीब के बेटों को मारने का था तो हमारा भी संकल्प है कि माफिया को मिट्टी में मिलाते रहेंगे। उन्होंने बिना मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का नाम लिए बिना कहा कि समाजवादी पार्टी जिन माफियाओं के सामने नाक रगड़ती थी, उन माफियाओं को मिट्टी में मिलाकर हमने समूचे पूर्वांचल को भयमुक्त करने का काम किया है।

सीएम योगी ने सपा को रामद्रोही बताया
इसके आगे सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने कृष्णानंद राय की हत्या पर कोई संवेदना व्यक्त नहीं की, बल्कि हत्यारों को संरक्षण दिया, वे लोग आज माफिया के मरने पर मातम मनाने आते हैं। हम माफिया को मिट्टी में मिला रहे हैं। उनकी संपत्ति पर गरीबों के लिए आवास बना रहे हैं। यूपी से माफिया का सफाया करने के बाद अब प्रदेश में भारी पैमाने पर निवेश आ रहा है। पूर्वांचल में बड़े स्तर पर निवेश हो रहा है, जिसके बाद यहां फैक्ट्रियां लगेंगी और नौजवानों को यहीं पर नौकरी भी मिलेगी। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को रामद्रोही बताते हुए कहा कि राम भक्तों पर इन्होंने गोली चलाई थीं। सपा या कांग्रेस की सरकार बनी तो ये एससी-एसटी, ओबीसी के आरक्षण को भी मुसलमानों को बांट देंगे. लेकिन हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे। आरक्षण पर डकैती डालने की छूट किसी को नहीं देंगे।


By Super Admin | May 27, 2024 | 0 Comments