UP POLICE BHARTI: SI और ASI के पद पर बंपर बैकेंसी, जानिए आवेदन की तारीख

Lucknow: नए साल से यूपी पुलिस में बंपर भर्ती होने जा रही है। कॉन्स्टेबल के 60,244 पदों के साथ अब एसआई और एएसआई पद पर भर्ती निकाली गई है। समूह ग के तहत सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकाली गई है। कुल मिलाकर 921 पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें 20 फीसदी पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है।

कब से होगा आवेदन?

नए साल में 7 जनवरी से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोनों पदों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है। शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2024 तय की गई है। भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित विस्तृत सूचना उपलब्ध करा दी गई है।

किन पदों पर कितनी भर्तियां

एसआई और एएसआई के लिए 921 पदों पर भर्तियों के आवेदन मांगे गये हैं। जिसमें उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 268, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 449 और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 204 पदों पर भर्ती होगी। उपनिरीक्षक (गोपनीय) के कुल पदों में अनारक्षित श्रेणी के 114, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 25, अन्य पिछड़ा वर्ग के 71, अनुसूचित जाति के 54 और अनुसूचित जनजाति के चार पद शामिल हैं। ऐसे ही सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के कुल पदों में अनारक्षित श्रेणी के 186, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 43, अन्य पिछड़ा वर्ग के 120, अनुसूचित जाति के 93 और अनुसूचित जनजाति के सात पद शामिल हैं।

By Super Admin | December 29, 2023 | 0 Comments

जून में होगी उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा, जानिए क्या है परीक्षा की तारीख?

नोएडा। पेपर लीक के बाद रद्द हुई उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा अब जून में होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा को छह महीने में दोबारा करने का वादा किया था। परीक्षा के लिए दो दिवसीय जारी कार्यक्रम का एक नोटिस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बताया गया है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 29 और 30 जून 2024 को होगी। 

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि लिखित परीक्षा 29 और 30 जून को संपन्न होगी। प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते है।

पेपर लीक होने की वजह से कैंसिल की गई थी परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को पूरे प्रदेश में कराई गई थी, लेकिन उसके तुरंत बाद ही इसे रद्द घोषित कर दिया गया था, क्योंकि पेपर लीक हो गया था। तब यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि ये परीक्षा 6 महीने के अंदर दोबारा आयोजित की जाएगी।

60,244 पदों पर होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 60,244 पदों को भरने के लिए इन परीक्षाओं को एक बार फिर से आयोजित किया जा रहा है।

By Super Admin | May 17, 2024 | 0 Comments

BSF Recruitment Drive 2025: 3,500 Jobs for 10th/12th Pass & Graduates!

BSF Recruitment 2025: BSF has brought a golden opportunity for the youth who dream of a government job. There will be a recruitment process for more than 3,500 posts of Head Constable Tradesman in the Border Security Force. The application process for this will start from July 26.

By Super Admin | July 26, 2025 | 0 Comments

BHEL Jobs 2025: Salary ₹65,000, Great Govt Opportunity!

BHEL Recruitment 2025: BHEL has issued a notification for recruitment to 515 different posts. Eligible and interested candidates can apply online by visiting the official website.

By Super Admin | July 26, 2025 | 0 Comments

UP Police Vacancy 2025: 4,543 Posts Announced – Check Eligibility, Dates & Application Process

The Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) has issued a short notice for the recruitment of 4,543 posts in the UP Police for the year 2025.

By Super Admin | August 14, 2025 | 0 Comments