उत्तराखंड के चमोली जिले के पाताल गंगा इलाके में बड़ी लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है। 37 सेकंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। ये लैंडस्लाइड की घटना पाताल गंगा में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे में सुरंग के ऊपर हुआ है। लैंडस्लाइड का वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। वीडियो में पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकार नीचे आ रहा है। इसकी चपेट में सड़क का बड़ा हिस्सा आ गया। लैंडस्लाइड होने के बाद सड़क के एक बड़े हिस्से में सिर्फ धूल का गुबार ही नजर आ रहा था। ये गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई इंसान नहीं आया।
देखें वायरल वीडियो
लैंडस्लाइड से नेशनल हाईवे में अवरोध
मीडिया जानकारी के मुताबिक, पहाड़ का एक विशाल हिस्सा दरककर जमीन पर आ गिरा है। इस घटना के दौरान सड़क दोनों तरफ लोग ही लोग थे। साथ ही घटना से नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह घटना जोशीमठ के चुंडू धार में हुई। वीडियो में कुछ पर्यटक अपने मोबाइल फोन पर तबाही को कैद करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जबकि अन्य लोग घबराहट में चीखते हुए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जारी है मूसलाधार बारिश
मानसून के दस्तक देने के बाद से ही उत्तराखंड में इन दिनों मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भारी वर्षा के बाद भूस्खलन से चारधाम समेत पर्वतीय रूटों पर यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तराखंड में 200 से अधिक सड़कों पर बारिश और भूस्खलन के कारण ट्रैफिक ठप पड़ी हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024