फर्जी कॉल सेंटर चलाकर, आपत्तिजनक फोटो एडिट कर लोगों को करता था ब्लैकमेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने लोकस इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना की मदद से पांच हजार के ईनामी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना सेक्टर 63 नोएडा ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी वांछित को गिरफ्तार किया है।

बदमाश को पुलिस ने गोपनीय सूचना की मदद से किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर 5 हजार के ईनामी को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान रजनीश पुत्र संजीव झा के तौर पर हुई है। अभियुक्त को पुलिस ने 62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है।

चाइनीज लोन एप से डाटा चुराकर लोगों को करता था परेशान

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अभियुक्त रजनीश अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर संचालित करता था। इसमें चाइनीज लोन एप के कलेक्शन का काम करता था और चाइनीज लोन एप से रोजाना मिलने वाले डाटा के अनुसार पीडितों के व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करके लोन लिये पैसे डेढ गुने वापस करने की नियत से डाटा का इस्तेमाल करता था।

आपत्तिजनक फोटो एडिट कर करता था ब्लैकमेल

अभियुक्त व्हाट्सएप का उपयोग करके, पीडितों के फोटो पर आपत्तिजनक एवं अश्लील बातें लिखकर फोटो को एडिट करता था और पैसे न देने की दशा में आपत्तिजनक बातें पीडितों के सभी मित्रों व रिश्तेदारों को भेजने की बात कहकर प्रताड़ित करता था। जिससे लोग कई बार 10 गुणा तक पैसे दे देते थे, साथ ही पुलिस ने बताया कि पैसे न मिलने पर अभियुक्त द्वारा एडिट फोटो पीड़ित के मित्रों एवं परिजनों को भेजे जाते थे।

By Super Admin | July 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1