90 के दशक में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाने वालीं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के तलाक की खबर सामने आई है। बीते दिनों खबर आई थी कि एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर और उनके पति मोहसिन एक-दूसरे से तलाक चाहते हैं, लेकिन अब बताया जा रहा है कि तलाक में पति मोहसिन की सहमति नहीं है।
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर लेना चाहती हैं तलाक!
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन से तलाक लेना चाहती हैं, ऐसा कहा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक लेने की पहल उर्मिला मातोंडकर ने की है। एक्ट्रेस ने खुद इस शादी को खत्म करने का फैसला किया है। दोनों के अलग होने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि दोनों के बीच तलाक को लेकर सहमति नहीं है।
कौन हैं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के पति
तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की उनके पति के साथ तस्वीरें वायरल हैं। जिन्हें देखकर यूजर्स एक्ट्रेस के पति मोहसिन के बारे में जानना चाहते हैं। आपको बतां दें, मोहसिन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और मॉडलिंग में भी बड़ा नाम रह चुके हैं।
मनीष मल्होत्रा ने कराई थी कपल की मुलाकात!
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की मुलाकात मोहसिन अख्तर से डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कराई थी। मोहसिन उम्र में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर से 10 साल छोटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी थी। इस शादी में उर्मिला और मोहसिन दोनों ने शिरकत की थी, जहां दोनों की पहली मुलाकात हुई। फिर दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर की शादी 4 फरवरी, 2016 को हुई थी।
मोहसिन बनना चाहते थे बिग स्टार
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर एक मॉडल रह चुके हैं। कश्मीरी व्यापारी और मॉडल मोहसिन ने भी एक बड़ा स्टार बनने का सपना देखा था। जिसके लिए मोहसिन ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। सौरभ सेन गुप्ता की फिल्म में मोहसिन काम कर चुके हैं। वहीं, जोया अख्तर की फिल्म ‘लक बाय चांस’ में भी मोहसिन ने छोटा सा रोल निभाया था। इतना ही नहीं मोहसिन ‘मिस्टर इंडिया’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। उस प्रतियोगिता में वो तीसरे नंबर पर आए थे।
तलाक को लेकर नहीं है आपसी सहमति!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्मिला ने मोहसिन के साथ अपनी शादी को खत्म करने का निर्णय लिया है। उन्होंने पहले ही अदालत में तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी है। हैरानी की बात है कि उर्मिला और कश्मीरी व्यवसायी और मॉडल मोहसिन ने 8 साल पहले बेहद सादगी के साथ अचानक शादी कर लोगों को चौंका दिया था। अब अचानक ही उनके अलग होने की भी खबर सामने आई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024