Greater Noida West: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट में लोगों के अटकने मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिससे ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ बिल्डर की ओर से लिफ्ट के मेंटनेंस नहीं कराने से परेशानी उठानी पड़ती है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट न कर पाने के कारण लोग सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित महागुन माईवुड सोसाइटी में बंद पड़ी लिफ्ट को शुरू न होने पर रहिवासियों ने जमकर हंगामा किया। लिफ्ट की सर्विस की मांग को लेकर सोसाइटी के महिला और पुरुष सड़क को जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों की समझाने की कोशिश कर रही है। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024