आदेश नहीं मानने पर यूपी रेरा ने मेसर्स उप्पल और मेसर्स हेबे के प्रमोटर्स को जारी किया नोटिस

Greater Noida: उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने पीठ द्वारा पारित आदेश का अनुपालन न किए जाने पर दो प्रोमोटर्स को नोटिस जारी किया है। यूपी रेरा ने मेसर्स उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स एवं मेसर्स हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर के प्रतिनिधियों को पीठ के समक्ष उपस्थित होकर आदेश के अनुपालन का अंतिम मौका दिया है। इस मामले में दो प्रोमोटर्स को कारण बताओ नोटिस का स्पष्टीकरण देने का आदेश भी दिया गया है। यह आदेश रेरा अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी की पीठ द्वारा दिया गया है।


परियोजनाएं पूर्ण होने के बाद भी नहीं दे रहे कब्जा


बता दें कि उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स ने लगभग 11 माह बीतने के बाद भी रेरा के आदेश का पालन नहीं किया। हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर सात माह पहले दिए गए आदेश पर पालन नहीं किया है। दोनों परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी फिर भी प्रोमोटर्स द्वारा शिकायतकर्ताओं को न तो कब्जा दिया जा रहा है और न ही उन्हें संतोषजनक उत्तर दिया गया।

By Super Admin | April 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1