मंत्री बृजेश सिंह और मुख्य सचिव ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का लिया जायजा


Noida: इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक उत्तर प्रदेश का पहला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो प्रस्तावित है. जिसको लेकर प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा युद्ध स्तर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को राज्य मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एवं अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक की।


समीक्षा बैठक के अवसर पर जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मंत्री जी एवं अपर मुख्य सचिव को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर की जा रही वर्तमान तक की तैयारियों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।


तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
अपर मुख्य सचिव ने बैठक में कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण इवेंट है। यह जनपद गौतम बुद्ध नगर का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यू.पी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश एवं विदेश के वीवीआईपी, निवेशकों, उद्यमियों एंटरप्रेन्योर्स आदि के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

इसलिए जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वाले देश एवं विदेश के मेहमानों के रहन-सहन, खान पान, स्वास्थ्य, ट्रैवलिंग तथा उनकी सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते मानकों के अनुरूप पूर्ण कर लें. ताकि इस मेगा इवेंट के दौरान आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और जब वह ट्रेड शो के समापन के बाद वापस लौटे तो वह हमारे देश व प्रदेश को लेकर एक अच्छा संदेश अपने साथ लेकर जाएं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित कराया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके।


मंत्री और मुख्य सचिव को अधिकारियों ने किया आश्वसत
बैठक में मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव को आश्वस्त किया गया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकरजो आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं, उनका पालन सुनिश्चित करते हुए सभी तैयारियां समय रहते मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराई जाएगी। बैठक के बाद मंत्री बृजेश सिंह एवं अपर मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट परिसर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

By Super Admin | September 06, 2023 | 0 Comments

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2 हजार से ज्यादा एग्जीबिटर्स प्रस्तुत करेंगे अपने उत्पाद

Lucknow/Greater Noida: योगी सरकार प्रदेश के स्टार्टअप्स, उद्योगों और सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम (एमएसएमई) व स्थानीय शिल्प कलाओं को अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाने के लिए 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का आयोजन करने जा रही है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में उत्तर प्रदेश के दो हजार से ज्यादा एग्जीबिटर्स अपने अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इसमें प्रदेश की शिल्पकलाओं के साथ ही नव उद्यमियों की मेधा से सृजित उत्पादों से दुनियाभर के बायर्स तक पहुंच बनाने का प्रयास होगा। इसके अलावा इंटरनेशनल ट्रेड शो परिसर में हॉल ऑफ टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सिलेंस में यूपी के 12 शहरों की उत्कृष्ट शिल्प कलाओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही प्रदेश में मौजूद हेल्थ एंड वेलनेस सेक्टर के मजबूत आधार को भी इस ट्रेड शो के जरिए दुनियाभर के बायर्स के सामने प्रदर्शित किया जाएगा।

इन सेक्टर्स के एग्जीबिटर्स प्रदर्शित करेंगे अपने प्रोडक्ट


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान प्रदेश के दो हजार से भी ज्यादा एग्जीबिटर्स अपनी कलाओं के साथ मौजूद होंगे। इनमें एग्रीकल्चर और हॉर्टीकल्चर, डिफेंस कॉरिडोर, ई कॉमर्स, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस, एजुकेशन सेक्टर (विश्वविद्यालय, साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित), इन्फ्रा, इंजीनियरिंग और मैन्यूफैक्चरिंग, फिल्म सेक्टर, फूड प्रॉसेसिंग एंड डेयरी प्रोडक्ट, जीआई टैग प्रोडक्ट, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल्स, रिटेल, हेल्थ एंड वेलनेस (आयुष, योग, यूनानी, नेचुरोपैथी), आईटी, आईटीईएस, एमएसएमई, नमामी गंगे और जल शक्ति, ओडीओपी, रिन्यूवेबल एनर्जी और ई-व्हीकल, स्पोर्ट्स सेक्टर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, खिलौना उद्योग, वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक्स, महिला उद्यम सहित अन्य सेक्टर से जुड़े लोग अपने अपने उत्पादों के साथ इंटरनेशनल ट्रेड शो में मौजूद रहेंगे।

सीधे-सीधे बायर्स से जुड़ेंगे ओडीओपी आर्टिजन्स


इसके अलावा इस ट्रेड शो के जरिए एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने पर योगी सरकार का सबसे ज्यादा फोकस है। ओडीओपी के लिए यहां ना सिर्फ प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, बल्कि बिजनेस और कस्टमर (बी2सी) के बीच प्रॉपर चैनल भी विकसित किया जाएगा, जिससे खरीदार सीधे आर्टिजन्स से संपर्क स्थापित करें और उत्पादों के लिए ऑर्डर दें। सिर्फ इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के जायके के लिए इंटरनेशनल ट्रेड शो में विशेष तौर पर तैयारी की जा रही है। यहां प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बनने वाले स्वादिष्ट और लजीज व्यंजनों का लुत्फ बायर्स उठा सकेंगे। खास बात ये है कि यहां पर मिलेट्स कैंटीन भी बनाई जाएगी, जिसमें मोटे अनाज से निर्मित तमाम व्यंजनों को सर्व किया जाएगा।

फैशन शो से लेकर शहनाई नाइट तक रंगारंग कार्यक्रम


इंटरनेशनल ट्रेड शो को विविध रंगारंग आयोजनों के जरिए भव्य रूप देने की तैयारी हैं। इसमें आर्ट एंड पेंटिंग शो, यूपी फैशन शो, यूपी कल्चरल परफॉर्मेंस, आर्टिसियन्स परफॉर्मेंस, साउंड एंड लाइट शो, लेजर एंड ड्रोन शो, यूपी बैंड फरफॉर्मेंस और शहनाई नाइट विशेष आकर्षण है। इसके अलावा यहां एक एक्सपीरिएंस जोन भी होगा जिसमें कन्नौज का इत्र, मेरठ का ब्रास और बिजनौर के पेंट ब्रश निर्माण का लाइव डेमो भी प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं यूपी के हेल्थ एवं वेलनेस सेक्टर को समर्पित पूरा का पूरा एक हॉल भी होगा, जहां प्रदेश में चिकित्सा से जुड़े विभिन्न विधाओं की समृद्ध परंपरा और विरासत का प्रदर्शन भी दुनियाभर के बायर्स के सामने होगा।

By Super Admin | September 10, 2023 | 0 Comments

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज, राष्ट्रपति और सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपोर्ट मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का आगाज हो चुका है जो 25 सितंबर तक चलेगा। ट्रेड शो का विधिवत उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:30 बजे लखनऊ से रवाना होंगे। सीएम योगी करीब 2:05 बजे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहुंचेंगे। वहीं राष्ट्रपति करीब 3:45 पर ट्रेड शो में आयेंगी, जिनका स्वागत सीएम योगी करेंगे।

4 बजे ट्रेड शो का होगा उद्घाटन

सीएम योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करीब 4:00 बजे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सीएम योगी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जनता को संबोधित करेंगे। करीब 5:00 बजे राष्ट्रपति दिल्ली रवाना होगी। इसके बाद सीएम योगी लखनऊ जाएंगे।

60 देशों से आएंगे बायर्स


बता दे कि ट्रेड शो में 200 से ज्यादा स्टाल लगे हुए हैं। यहां करीब 60 देश के 400 ज्यादा इंटरनेशनल बायर्स आएंगे। इस ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश केेेे 75 जनपदों का प्रोडक्ट और व्यंजन भी मिलेंगे।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रेड शो

By Super Admin | September 21, 2023 | 0 Comments

UP International Trade Show: आम लोगों की एंट्री इतने बजे से रहेगी फ्री, मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई


Greater Noida: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज आज ग्रेटर नोएडा में हो गया है। 5 दिन तक चलने वाले ट्रेड शो में नया इतिहास रचेगा। एक्सपो मार्ट में ट्रेड शो का उद्घाटन सीएम योगी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। ट्रेड शो को लेकर सीएम योगी के निर्देशानुसार पहले से ही सभी व्यवस्थाएं कर चौ बंद कर ली गई हैं। इस ट्रेड शो में 400 से अधिक स्टार्टअप और 300 महिला उद्यमियों को नहीं पहचान मिलेगी। स्टेज शो में आम जनता की एंट्री फ्री होगी।

3:00 से रात 8:00 बजे तक आम जनता का प्रवेश निशुल्क


गौरतलब है कि 21 से 25 सितंबर तक सुबह 11:00 बजे से लेकर 3:00 तक थोक विक्रेताओं खरीददारों उद्यमियों और व्यापारियों के लिए समय निर्धारित किया गया है। जबकि दोपहर 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक आम पब्लिक के लिए ट्रेड शो खुला रहेगा। आम जनता को इस शो में आने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। यहां तक की पार्किंग के लिए भी पैसा नहीं चुकाना होगा।

मेट्रो ने बदला 5 दिन का शेड्यूल

अप इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेट्रो के समय में भी बदलाव किया गया है। 25 सितंबर तक मेट्रो सुबह 8:00 से रात 10:00 बजे तक हर 7:30 मिनट में चलेगी। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेड्स में दिल्ली एनसीआर के जरिए मेट्रो से भी लोग आएंगे। इसको देखते हुए मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है। कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 51, एनएसईजेड, सेक्टर 142, 137, परी चौक, अल्फा वन और डेल्टा वन मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

By Super Admin | September 21, 2023 | 0 Comments

UP International Trade Show : कानपुर IIT का यह ड्रोन आतंकियों के लिए खतरा, बॉर्डर पर होगा तैनात


Greater Noida : एक्सपो मार्ट में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पहुंचे हैं। इस ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के प्रोडक्ट के स्टॉल लगे हुए हैं। जिनको देखने खरीदने के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में ट्रेड शो में कानपुर आईआईटी द्वारा बनाया गया खास ड्रोन भी पेश किया गया है। इस ड्रोन को केंद्र सरकार ने मान्यता दे दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही ड्रोन सीमा पर तैनात किया जाएगा। आईए जानते हैं इस ड्रोन की क्या है खासियत।

4 किलोमीटर दूरी तक निगरानी कर सकता है ड्रोन

ट्रेड शो में कानपुर आईआईटी द्वारा बनाए गए ड्रोन को पेश करने वाले आयुष ने बताया कि यह ड्रोन करीब 800 मीटर की ऊंचाई पर उड़कर 4 किलोमीटर क्षेत्र पर अपनी नजर रख सकता है। 2018 में आईआईटी कानपुर के एयरोस्पेस के पास और विद्यार्थियों में एंड्राइड नाम से स्टार्ट शुरू किया और उन्होंने ही इस ड्रोन को बनाने में हम भूमिका निभाई। हेलीकॉप्टर की तरह दिखने वाला है ड्रोन ठंडी, बारिश सभी मौसम में उड़ सकता है।

पैदल चल रहे व्यक्ति को भी ऊंचाई से पहचान लेगा यह ड्रोन

आयुष ने बताया कि ड्रोन में हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगे हैं जो वहां और पैदल चल रहे व्यक्ति को 2 किलोमीटर दूर से ही पहचान लेता है। उन्होंने बताया कि करीब 4 लीटर पेट्रोल में यह ड्रोन 3 घंटे तक उड़ान भरने और 50 किलोमीटर तक सफर करने में सक्षम है।

इंडियन आर्मी ने 11 ड्रोन तैयार करने का दिया ऑर्डर

इंडियन फोर्स ने कंपनी को इस तरह के 11 ड्रोन तैयार करने का आर्डर दिया है। दवा है कि यह ड्रोन अपने से दो गुना वजन उठाकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है।

By Super Admin | September 22, 2023 | 0 Comments

UP Trade Show में योगी सरकार का काम देख गदगद हुए गिरिराज सिंह, गांधी परिवार के लिए दिया विस्फोटक बयान, अखिलेश-तेजस्वी को ऐसे लपेटा !

ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आज तीसरे दिन फैशन शो का आयोजन हुआ. इस फैशन शो में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान मौजूद रहे. इस दौरान खादी से बने वस्त्रों ओर बनारस की साड़ी ओर लखनऊ के चिकन कुर्ती और अन्य डिजाइन के कपड़ों को मॉडलों ने प्रदर्शित किया.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गांधी परिवार को आड़े हाथों लिया
वहीं ट्रेड शो में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खादी को लेकर राहुल,अखिलेश और तेजस्वी पर साधा निशाना. मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस कांग्रेस ने बरसों तक गांधी के ब्रांड को बेचकर खाया. उसी ने खादी को रसातल तक पहुंचाया. 1947 से लेकर 2014 तक हजार करोड़ की सेल दिखाया. आज मोदी योगी सरकार में 6.5 हजार करोड़ खादी का सेल हुआ है. लगभग 35000 ग्राम उद्योग का था, जो आज डेढ़ लाख करोड़ से ऊपर का हो गया है. नरेंद्र मोदी ने ग्राम उद्योग को जो खादी गांधी का सपना था. यह नाम तो ले लिए पूरे खानदान ने गांधी गांधी लेकिन गांधी के सपने को कांग्रेस ने चकना चूर दिया.

बंगाल की घटना को लेकर ममता बनर्जी पर गरजे मंत्री

मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जब मुझे बंगाल की घटना छात्रों के साथ बिहार के छात्र भारत के ही छात्र थे लेकिन ममता बनर्जी के गुंडों ने जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया. वह ममता के असली चेहरे को उजागर करता है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं. अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं. तेजस्वी यादव ने बात की, कि नहीं की. आज उन लोगों की जुबान में बर्फ जम गया, किसी का मुंह नहीं खुला.

By Super Admin | September 27, 2024 | 0 Comments

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का भव्य समापन, अंतिम दिन पहुंचे सबसे अधिक दर्शक

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से शुरू हुए दूसरे  उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो (UPITS) 2024 का रविवार को समापन हो गया। जिसमें अंतिम दिन 5 लाख दर्शकों ने शिरकत की। यह कार्यक्रम ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ था, क्योंकि उपस्थित लोग प्रदर्शनी हॉल में भरे हुए थे। व्यस्त माहौल ने उत्तर प्रदेश में व्यापार और सहयोग के लिए इस कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया।

वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने जताई खुशी
वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने 5वें दिन इस कार्यक्रम का दौरा किया और लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल का प्रतिनिधित्व करता है। मुझे इस कार्यक्रम में शानदार उपस्थिति देखकर खुशी हो रही है। आगंतुक न केवल हमारे राज्य, बल्कि पूरे देश और दुनिया भर से आए हैं, जो दिखाता है कि उत्तर प्रदेश के पास क्या विशेष है। यह कार्यक्रम हमारे लोगों के लिए पर्याप्त रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए तैयार है।

मंत्री राकेश सचान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शकों को किया पुरस्कृत
आयोजन के समापन दिवस पर एक भव्य पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया।  जिसकी अध्यक्षता MSME मंत्री राकेश सचान ने की। मंत्री ने प्रत्येक हॉल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शकों और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अद्वितीय प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए।  इसके साथ ही सचान ने सभी विजेताओं को बधाई दी और प्रतिभा और नवाचार को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने प्रदर्शकों को सरकार के अडिग समर्थन का आश्वासन दिया और कहा, "हम आपकी वृद्धि और सफलता में मदद करने के लिए सभी संभावित सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ मिलकर, हम उत्तर प्रदेश को उद्यमिता और नवाचार का केंद्र बना सकते हैं।"

इन स्टॉलों को मिलेगा पुरस्कार
कार्यक्रम में आयुक्त और उद्योग निदेशक के विजयेंद्र पांडियन ने सभी का स्वागत किया और सरकार और व्यवसाय समुदाय के बीच सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "सबकी भागीदारी हमारे अर्थव्यवस्था की वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है, और हम हर कदम पर आपका समर्थन करने के लिए यहाँ हैं,"  उन्होंने कहा, प्रदर्शकों को वृद्धि और नवाचार के नए अवसरों की खोज करने के लिए प्रेरित करते हुए। उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो में, प्रत्येक हॉल में सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसमें अमेज़न क्राफ्ट (संभल), मुग़ल ओवरसीज़ (मुरादाबाद), आरोग्य (गौतम बुद्ध नगर) और कई अन्य शामिल हैं। ये पुरस्कार उत्तर प्रदेश में विशाल व्यवसाय क्षमता को दर्शाते हैं।

छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाई अपनी प्रतिभा
कार्यक्रम के दौरान  प्रतिभाशाली छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चित्रकला प्रतियोगिता में, जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल ने टीम ए और टीम बी दोनों में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार जीते। नृत्य प्रतियोगिता में, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने शीर्ष स्थान हासिल किया, इसके बाद ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल और अटल आवासीय विद्यालय, बुलंदशहर तथा नोएडा एजुकेशनल एकेडमी, नोएडा के बीच टाई हुआ। क्विज़ प्रतियोगिता में भी प्रभावशाली प्रदर्शन हुआ, जिसमें सेंट-हूड कॉन्वेंट स्कूल की टीम चैंपियंस ने प्रथम पुरस्कार जीता।

GL बजाज इंस्टीट्यूट को मिला पहला स्थान
प्रोजेक्ट प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों की नवाचार भावना को और भी उजागर किया। कृषि और ग्रामीण विकास में, GL बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, GL बजाज इंस्टीट्यूट से साइबर सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित परियोजनाओं ने भी मान्यता प्राप्त की। साथ ही गैलगोटियास यूनिवर्सिटी से पर्यावरण और स्थिरता पर केंद्रित अद्वितीय प्रविष्टियों को भी मान्यता मिली। जूनियर श्रेणी का पुरस्कार टीम रमेश इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को महिलाओं की सुरक्षा पर उनके दूरदर्शी प्रोजेक्ट के लिए मिला।

पलाश सेन और इयूरिया बैंड की प्रस्तुति से लोग हुए मंत्रमुग्ध
इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार ने UPITS 2024 को सफल बनाने में शामिल सभी को दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। "सबके उत्साह और समर्पण ने इस कार्यक्रम को नवाचार और सहयोग के लिए सबसे बड़े मंच में बदल दिया है, और हम भविष्य में इस गति को बनाए रखेंगे" सांस्कृतिक संध्या में पलाश सेन और इयूरिया बैंड द्वारा एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन के लिए उपस्थित लोगों के बीच रोमांच देखने को मिला। वातावरण में उत्साह था, जिसमें प्रतिभागी और दर्शक दोनों सफल कार्यक्रम के समापन का जश्न मना रहे थे।

By Super Admin | September 30, 2024 | 0 Comments

UP इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का उपराष्ट्रपति ने किया उद्घाटन, सीएम के साथ स्टॉल्स का किया अवलोकन

Greater Noida:  ग्रेटर नोएडा में स्थित एक्सपो मार्ट सेंटर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024  उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के कई मंत्री भी मौजूद रहे। उद्घाटन से पहले उपराष्ट्रपति का सीएम योगी ने एक्सपो मार्ट में स्वागत किया। इसके बाद उपराष्ट्रपति और सीएम योगी को इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। इस दौरान उपराष्ट्रपति और सीएम योगी ने  ट्रेड शो में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया। अधिकारियों और स्टाल लगाने वालों से उत्पाद के बारे में जानकारी ली। सीएम और उपराष्ट्रपति के स्वागत में प्रस्तुतियां भी दी गईं।

https://www.youtube.com/embed/9bFJto9nTSQ

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन से पहले सीएम योगी ने X पोस्ट पर लिखा है कि यूपीआईटीएस 2.0 (सितंबर 25-29), उत्तर प्रदेश के शिल्प, व्यंजन और संस्कृति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने वाला 'उद्यमियों का महाकुंभ', आज इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहा है। हम यूपीआईटीएस 2.0 के उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सभी भाग लेने वाले उद्यमी का हार्दिक स्वागत करते हैं। व्यवसाय और अवसरों के संदर्भ में यूपी इंटरनेशल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश के उद्यमियों की वैश्विक पहचान बढ़ेगी और राज्य के औद्योगिक विकास के लिए नए रास्ते खुलेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन सत्र के लिए इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट अध्यक्ष राकेश कुमार ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

By Super Admin | September 25, 2024 | 0 Comments

CM Yogi ने उपराष्ट्रपति संग वियतनाम के स्टॉल पर बजाया ड्रम, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सीएम योगी को बताया 'UP को गेमचेंजर'

UP International Trade Show: ग्रेटर नोएडा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का इनॉगरेशन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इलेक्ट्रिक रिक्शे से पूरे आयोजन का दौरा किया। जहां पर वियतनाम के कलाकारों से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने स्टिक उठाकर ड्रम बजाया। जिसमें उपराष्ट्रपति ने भी उनका साथ दिया।

सीएम योगी ने वियतनाम के स्टॉल पर बजाया ड्रम

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 के इनॉगरेशन के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी ने ई-रिक्शे से कार्यक्रम में लगे स्टॉल्स का निरीक्षण किया। साथ ही कलाकारों से बातचीत भी की। सीएम ने ट्रेड शो में 70 देशों से पहुंचे इंवेस्टर का स्वागत किया साथ ही उपराष्ट्रपति ने सीएम योगी की तारीफ भी की। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सीएम योगी यूपी के गेमचेंजर हैं, जिन्होंने स्थितियों को बदल दिया है।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने की सीएम योगी की तारीफ

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम योगी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि

मैं आश्चर्यचकित हूं कि वो 24 घंटे अपनी सरकार पर नजर रखते हैं। जीरो टॉलरेंस की नीति ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनाया है। यहां करप्शन पर लगाम लगाई जाती है। यूपी में जो कुछ भी हुआ है। वो योगी मल्टीप्लायर-योगी इफेक्ट और योगी इम्पैक्ट से हुआ है। इस ट्रेड शो में यूपी के सभी जिलों के उद्यमियों के प्रोडक्ट हैं। करीब 96 लाख एमएसएमई यूनिट यूपी के 75 जिलों में हैं। यह कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार सृजित करने वाला क्षेत्र है। लेकिन, प्रोत्साहन न मिलने के अभाव में ज्यादातर बंदी की कगार पर पहुंच गए थे। 2017 के बाद इस दिशा में काम किया गया।

सीएम योगी ने ट्रेड शो में क्या कहा?

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1838861926010622272

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 में कहा कि

मुझे याद है कि दुनिया जब कोविड-19 से जूझ रही थी। तब यूपी के कारीगर, श्रमिक जो देश के अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे थे। उनके सामने भीषण आजीविका का संकट खड़ा हुआ था। पूरे देश को चिंता थी कि इन लोगों का क्या होगा, लेकिन मैं निश्चिंत था। मैंने कहा कि यूपी में इतना पोटेंशियल है कि 40 लाख नहीं, बल्कि 4 करोड़ भी आएंगे, तो यूपी इन्हें अपने यहां जगह देगा। मुझे बताते हुए प्रशंसा है कि जब 40 लाख कामगार और श्रमिक यूपी के अंदर आए थे। यूपी में एंट्री करते ही उनकी स्किल मैपिंग कराई थी। स्किल मैपिंग के साथ एक-एक जिले को हमने स्किल मैपिंग का डेटा उपलब्ध कराने के साथ ही हमने संबंधित यूनिट में जॉब करने का ऑफर दिया।

यूपी आज देश की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था: CM Yogi

सीएम योगी ने आगे कहा कि कहीं कोई भी कोई अव्यवस्था नहीं फैली। परिणाम था कि इन लोगों ने यूपी की अर्थव्यवस्था को बूस्ट दिया। यही कारण है कि यूपी की अर्थव्यवस्था को बूस्ट दिया। यही कारण है कि यूपी आज देश 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के अभियान में ग्रोथ इंजन के रूप में दिख रहा है। ये वही यूपी है, जो आज से 7 साल पहले देश के विकास का बैरियर माना जाता था। आज ये ग्रोथ इंजन के रूप में पहचाना जा रहा है।

By Super Admin | September 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1