यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 23 से 31 अगस्त तक होगी परीक्षा

Lucknow: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के 60244 पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। लिखित परीक्षा 23, 24,25 अगस्त और 30,31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश में 60,000 से अधिक कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

फरवरी में हुई परीक्षा को कर दिया गया था रद्द

बता दें कि 17 और 18 फरवरी को प्रदेश भर में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में अलग-अलग जगहों से मुन्ना भाइयों को भी पकड़ा गया था। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। इसके बाद पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया था। अभ्यर्थियों के हंगामे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी। इसके साथ ही सीएम ने परीक्षा में खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कही है। वहीं, 6 महीने बाद फिर से परीक्षा का आयोजन कराने की बात सीएम ने कही थी। इसके साथ ही पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

By Super Admin | July 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1