UP Police भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने में दोबारा कराने की सीएम ने की घोषणा

Lucknow: यूपी पुलिस पेपर लीक का लेकर हो रहे हंगामे के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। साथ ही सीएम ने परीक्षा में खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कही है।

6 महीने में फिर से होगी परीक्षा

पिछले 17 और 18 फरवरी को प्रदेश भर में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। इस परीक्षा में अलग-अलग जगहों से मुन्ना भाइयों को भी पकड़ा गया था। जिसके बाद परीक्षा को लेकर हंगामा भी देखने को मिला। अभ्यर्थियों के हंगामे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। साथ ही सीएम ने परीक्षा में खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कही है। अब 6 महीने बाद फिर से परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।

जांच की समीक्षा के बाद निर्णय

हंगामे के बाद परीक्षा के संबंध में एसटीएफ की जांच भी करवाई जा रही थी। जिसकी समीक्षा के बाद सीएम ने ये फैसला लिया है। सीएम के निर्देश पर यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी।उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार में हैं। अब तक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

By Super Admin | February 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1