ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोर्ट में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो की शुरुआत हो गई है. ये एक्सपो का 7वां संस्करण है. इसका उद्धाटन केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया. इस दौरान देश दुनिया की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. बता दें कि ये एक्सपो 6 अगस्त तक चलेगा.
"भारत आने वाले समय में पर्यटन के क्षेत्र में काफी प्रगति करेगा"
इस दौरान केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को हम दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. मैं ये मानता हूं कि पर्यटन का क्षेत्र भारत को इस दिशा में आगे ले जाने के लिए एक बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकता है. भारत में जिस तरह से संभावनाएं हैं, भारत की जिस तरह की विविधता है, भारत में जिस तरह से टूरिज्म के अलग-अलग क्षेत्रों में संभावनाएं. उन सब संभावनाओं को देखते हुए भारत को देखने का नजरिया विश्व का बदल रहा है और साथ ही साथ भारतीयों की डिस्पेंसिबल इनकम बढ़ रही है. उसके चलते हुए भारत आने वाले समय में पर्यटन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रगति करने वाला देश बनेगा, ये तय है. हम इसे और ऑर्गेनाइज तरीके से किस तरीके से आगे बढ़ा सकें. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन में काम करेंगे.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023